Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, कई लोगों के बहने की आशंका

उत्तराखंड में टूटा ग्लेशियर, कई लोगों के बहने की आशंका

0
277

Glacier Breakdown Update: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि राज्य के जोशीमठ में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में ग्लेशियर टूट गई है जिससे भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. तपोवन में पॉवर प्रोजेक्ट बहने की सूचना है. Glacier Breakdown Update

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लेशियर टूटने के कारण इसमें कई लोगों के बहने की आशंका जताई गई है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. राहत और बचाव का काम जारी है. Glacier Breakdown Update

यह भी पढ़ें: वडोदरा: 3000 रुपये के सिक्के लेकर नामांकन कराने पहुंचा निर्दलीय उम्मीदवार

खबरों के मुताबिक, चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर वाली गली से टूट गया है जिस कारण यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हो गया है. साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही है. Glacier Breakdown Update

हालांकि अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस तबाही में कितना नुकसान हो पाया है. हालांकि चमोली के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को बाहर निकालने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. Glacier Breakdown Update

उत्तराखंड के सीएम की अपील

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘चमोली जिले से एक आपदा की सूचना मिली है. जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.’ Glacier Breakdown Update

बता दें कि 2013 में केदारनाथ में ग्लेशियर टूटने के कारण भारी तबाही हुई थी. 16 जून 2013 को ग्लेशियर फटने से सैकड़ों लोग लापता हो गए थे और दर्जनों लोगों की मौत हुई थीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें