PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम और पश्चिम बंगाल राज्यों के दौरे पर हैं. असम में उन्होंने दो अस्पतालों का शिलान्यास करने के बाद सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में राज्य के राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों के लिए समर्पित एक कार्यक्रम ‘असोम माला’ का शुभारंभ किया. PM Modi Assam Visit
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं असम के लोगों से ये वादा करता हूं कि जब हम चुनावों के बाद सत्ता में आएंगे तो हम यहां मेडिकल और टेक्नीकल कॉलेज स्थानीय भाषा में स्थापित करेंगे.
टूलकिट खुलासे का जिक्र
इस दौरान पीएम मोदी ने ग्रेटा थनबर्ग के टूलकिट खुलासे का जिक्र करते हुए कहा,
‘आज देश को बदनाम करने के लिए साजिश रचने वाले इस स्तर तक पहुंच गए हैं कि भारत की चाय को भी नहीं छोड़ रहे हैं.’
उन्होंने कहा, आपने खबरों में सुना होगा ये साजिश करने वाले कह रहे हैं कि भारत की चाय की छवि को बदनाम करना है. योजनाबद्ध तरीके से भारत की चाय की छवि को दुनिया भर में बदनाम करना है. कुछ दस्तावेज सामने आए हैं जिससे खुलासा होता है कि विदेश में बैठी ताकतें चाय के साथ भारत की जो पहचान जुड़ी है उस पर हमला करने की फिराक में हैं. PM Modi Assam Visit
क्या ये हमला आपको मंजूरी है?
पीएम मोदी ने कहा, क्या ये हमला आपको मंजूर है. इस हमले के बाद चुप रहने वाले मंजूर हैं आपको? क्या हमला करने वालों की तारीफ करने वाले आपको मंजूर है. हर किसी को जवाब देना होगा जिन्होंने हिन्दुस्तान की चाय को बदनाम करने का बीड़ा उठाया है. इन सभी राजनीतिक दलों को हिन्दुस्तान का चाय बगान जवाब देगा. PM Modi Assam Visit
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि असम के स्वाधीनता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया था. इन शहीदों के खून की एक-एक बूंद और साहस हमारे संकल्पों को मजबूत करता है. असम का यह अतीत बार-बार मेरे मन को असमिया गौरव से भर रहे हैं. पूर्वोत्तर और असम को विकास की सुबह के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा. PM Modi Assam Visit