Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टनल में फंसे 15 लोग निकाले गए बाहर, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

टनल में फंसे 15 लोग निकाले गए बाहर, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

0
380

Glacier Collapse: उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने बाद आए सैलाब में कई लोगों की जान चली गई है लेकिन ITBP के जवानों ने कई लोगों की जान भी बचाई है. तपोवन टनल में फंसे 15 लोगों को बाहर निकाला है. 250 मीटर लंबी सुरंग में बचाव कार्य अभी भी जारी है. Glacier Collapse

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, सवा सौ से ज्यादा लोग लापता, केंद्र ने दिया हर मुमकिन मदद का भरोसा. उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना पर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी. Glacier Collapse

यह भी पढ़ें: गुजरात स्थानीय चुनावों में हिंदी भाषियों को लुभाने में जुटी पार्टियां

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर पहुंचे. अभी 1 घंटे पहले तक वो लगभग 150 मीटर अंदर तक पहुंच पाए थे. ये सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना के लोग वहां पहुंच गए हैं. NDRF की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची है. मेडिकल सुविधा की दृष्टि से वहां सेना के, पैरामिलिट्री फोर्सेज के और हमारे राज्य के डॉक्टर के वहां कैंप किए गए हैं. Glacier Collapse

देखें टनल से निकलने के बाद की खुशी

 

पीएम केयर्स फंड से 2-2 लाख रुपये

वहीं पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से हुए दुखद हिमस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएम केयर्स फंड से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने का फैसला लिया है. Glacier Collapse

यूपी-बिहार अलर्ट पर

उधर ग्लेशियर टूटने के बाद कई राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भीषण त्रासदी हुई है. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है. अलकनंदा गंगा की सहायक नदी है और उत्तर प्रदेश के अंदर गंगा लगभग 1,000 किलोमीटर का रास्ता तय करती है. हमने अपने जल शक्ति विभाग को अलर्ट कर दिया है. Glacier Collapse

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड आपदा के संदर्भ में वहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टेलीफोन पर बातचीत की और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. नीतीश और रावत के बीच जिस वक्त बातचीत हुयी उस समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री घटनास्थल पर ही मौजूद थे. Glacier Collapse

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें