Gujarat Exclusive > देश-विदेश > किसान आंदोलन को लेकर मिया खलीफा का नया ट्वीट, बोलीं- ‘जब तक पैसे नहीं मिलते ट्वीट होता रहेगा’

किसान आंदोलन को लेकर मिया खलीफा का नया ट्वीट, बोलीं- ‘जब तक पैसे नहीं मिलते ट्वीट होता रहेगा’

0
929

Mia Khalifa Tweets again: किसान आंदोलन को लेकर अपने ट्वीट के कारण सुर्खियां बटोरने वालीं पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा ने एकबार ट्वीट किया है. मिया खलीफा और एक्ट्रेस अमांडा सर्नी ने ट्वीट किए हैं. इसके बाद फिर से वह ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी हैं. Mia Khalifa Tweets

अब तो वह इसे लेकर ट्विटर पर ट्रोल्स पर जमकर तंज भी कस रही हैं. अमांडा सर्नी ने पहले पेड ट्वीट को लेकर जवाब दिया था और इस पर मिया खलीफा (Mia Khalifa) का भी जवाब आ गया है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने तंज कसते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है कि जब तक पैसे नहीं मिल जाते, वे वह तब तक ट्वीट करती रहेंगीं. Mia Khalifa Tweets

यह भी पढ़ें: टनल में फंसे 15 लोग निकाले गए बाहर, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए अमांडा सर्नी ने ट्वीट कर कहा था, ‘यह सिर्फ तंग करने के लिए है. मेरे कई सवाल हैं…मुझे कौन पैसे दे रहा है? मुझे कितना पैसा मिल रहा है? मैं अपने इनवॉयस कहां भेजूं? मुझे पैसे कब मिलेंगे? मैंने खूब ट्वीट किए हैं…क्या मुझे एक्स्ट्रा पैसे मिलेंगे?’

 

इसके बाद अमांडा के इस ट्वीट पर मिया खलीफा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हम तब तक ट्वीट करना जारी रखेंगे, जब तक हमें पैसे नहीं मिलते.’

मालूम हो कि किसान आंदोलन को कई विदेशी हस्तियों का समर्थन मिला है जिनमें पॉप स्टार रिहाना और और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी शामिल हैं. Mia Khalifa Tweets

अब ट्रैक्टर क्रांति करेंगे– टिकैत

उधर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकैश टिकैत ने चक्का जाम के बाद अब देशभर के किसानों से ‘‘ट्रैक्टर क्रांति’’ में शामिल होने का आह्वान किया है. गाजीपुर प्रदर्शनस्थल पर टिकैत ने समर्थकों को संबोधित करने के दौरान किसान समुदाय से संपर्क साधने की कोशिश की, जिनमें से अधिकतर, खासकर दिल्ली-एनसीआर, के किसान 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टर समेत डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के फैसले से खफा हैं. Mia Khalifa Tweets

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, “जो ट्रैक्टर खेतों में चलते हैं, वे अब दिल्ली में एनजीटी के दफ्तर में भी चलेंगे. हाल तक, वे नहीं पूछते थे कि कौन सा वाहन 10 साल पुराना है. उनकी आखिर योजना क्या है? 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टरों को हटाना और कॉरपोरेट की मदद करना ? लेकिन 10 साल से अधिक पुराने ट्रैक्टर चलेंगे और आंदोलन भी मजबूत करेंगे.” Mia Khalifa Tweets

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें