Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सरकार ने Twitter से पाकिस्तान और खालिस्तानी से जुड़े 1178 अकाउंट हटाने को कहा- सूत्र

सरकार ने Twitter से पाकिस्तान और खालिस्तानी से जुड़े 1178 अकाउंट हटाने को कहा- सूत्र

0
281

Twitter Latest News: किसान आंदोलन के दरमियां हजारों यूजर्स द्वारा भड़काऊ पोस्ट करने के लिए ट्विटर से सरकार ने उन अकाउंट्स को हटाने को कहा है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 4 फरवरी, 2021 को ट्विटर के साथ 1178 ट्विटर अकाउंट की लिस्ट माइक्रोब्लॉगिंग साइट कंपनी ट्विटर के साथ साझा की थी. इन अकाउंट्स को सुरक्षा एजेंसियों ने खालिस्तान समर्थकों, पाकिस्तान से समर्थित और विदेश से ऑपरेट होने वाले हैंडल्स के तौर पर चिन्हित किया था. सरकार ने ट्विटर से इन हैंडल्स को हटाने को कहा है. Twitter Latest News

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सरकार ने ट्विटर को किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में गलत और भड़काऊ सूचना फैलाने वाले 1178 पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट हटाने के लिए कहा है. ये 1178 अकाउंट्स उन 257 हैंडल के अलावा हैं, जिन्हें सरकार ने अभी हाल में बंद करने के लिए ट्विटर से कहा था. Twitter Latest News

यह भी पढ़ें: देश में 58 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका, डेढ़ लाख से कम सक्रिय मामले बचे

हालांकि सरकार की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि ट्विटर ने अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया है न ही उसकी तरफ से इस मुद्दे पर कोई बयान सामने आया है. Twitter Latest News

आशंका थी कि ये हैंडल्स किसान आंदोलन की आड़ में भारत में सामाजिक और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे. सरकार ने कहा है कि इन अकाउंट्स में से बहुत से अकाउंट्स ऑटोमेटेड बॉट्स थे जो आंदोलन से जुड़ी भ्रामक और भड़काऊ सामग्री तेजी से फैला रहे थे. Twitter Latest News

पहले 257 अकाउंट्स की दी थी सूची

बता दें कि 31 जनवरी, 2021 को भी मंत्रालय ने 257 ट्विटर अकाउंट्स का लिंक ट्विटर को भेजा था और उन्हें ब्लॉक करने को कहा था क्योंकि वो किसानों के नरसंहार को लेकर भड़काऊ ट्वीट कर रहे थे. ट्विटर ने इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था लेकिन कुछ घंटों बाद इन्हें अनब्लॉक कर दिया गया था. वहीं द कारवां, किसान एकता मोर्चा और सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम समेत कई ट्विटर अकाउंट्स 1 फरवरी को करीब छह घंटे तक ब्लॉक रहे थे. Twitter Latest News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें