Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पीएम मोदी के भाषण पर राकेश टिकैत बोले- ‘हमने कब कहा MSP खत्म हो रहा’

पीएम मोदी के भाषण पर राकेश टिकैत बोले- ‘हमने कब कहा MSP खत्म हो रहा’

0
453

Rakesh Tikait on PM Modi Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में सदन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए किसान आंदोलन की भी चर्चा की और किसानों से आंदोलन खत्म कर बातचीत करने का न्योता दिया. इस दौरान पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि एमएसपी बरकरार रहेगा. अब प्रधानमंत्री के उस बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया सामने आई है. Rakesh Tikait on PM Modi Statement

पीएम मोदी के बयान पर राकेश टिकैत ने कहा,

‘हमने कब कहा कि MSP खत्म हो रहा है. हमने कहा कि MSP पर एक कानून बनना चाहिए. अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा. अभी MSP पर कोई कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है.’

यह भी पढ़ें: सरकार ने Twitter से पाकिस्तान और खालिस्तानी से जुड़े 1178 अकाउंट हटाने को कहा- सूत्र

पीएम मोदी ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की भी अपील की. पीएम के इस बयान पर अब भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने टिप्पणी की. राकेश टिकैत ने कहा कि भूख पर व्यापार नहीं होना चाहिए. ऐसा करने वालों को बाहर निकाल दिया जाएगा. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार 15 संशोधन करना चाहती है, पहले उन्हें निकाल लें और फिर आगे की बात भी कर ली जाएगी. Rakesh Tikait on PM Modi Statement

एमएसपी पर क्या बोले पीएम

इससे पहले सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया, इसी दौरान पीएम मोदी ने कहा कि MSP था, है और रहेगा. ऐसे में किसानों को अपना आंदोलन खत्म करना चाहिए. सरकार ने बातचीत की है और आगे भी चर्चा को तैयार है. आंदोलन खत्म होना चाहिए और चर्चा जारी रहनी चाहिए. गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच अबतक 11 दौर की बात हो चुकी है, लेकिन उसके बाद कोई चर्चा नहीं हुई है. Rakesh Tikait on PM Modi Statement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें