Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हैती में तख्तापलट की कोशिश, राष्ट्रपति मोइसे बोले- मेरी हत्या की हुई थी साजिश

हैती में तख्तापलट की कोशिश, राष्ट्रपति मोइसे बोले- मेरी हत्या की हुई थी साजिश

0
249

Haiti Conspiracy: म्यांमार के बाद एक और देश में तख्तापलट की कोशिश हो रही है. खबर है कि अफ्रीकी देश हैती में तख्तापलट की कोशिशें हो रही हैं. अफ्रीकी देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने रविवार को कहा कि पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है जो उनकी हत्या करने और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश जुटे थे. Haiti Conspiracy

हैती के राष्ट्रपति एक वार्षिक कार्यक्रम के उद्धाटन के लिए जाने वाले थे, तभी उन्होंने हवाई अड्डे पर एक बैठई बुलाई जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. उनके साथ इस बैठक में प्रधानमंत्री और पुलिस प्रमुख भी मौजूद थे. Haiti Conspiracy

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी भी 15 हजार के पार रुका

राष्ट्रपति जुवानेल मोइसे ने कहा कि कथित साजिश 20 नवंबर से शुरू हुई थी, लेकिन आगे कोई ब्योरा या कोई सबूत नहीं दिया गया, सिवाय यह जरूर बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक न्यायाधीश और पुलिस महानिरीक्षक है. मोइसे ने कहा कि मैं अन्य हाई लेवल अफसरों से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करूंगा. उधर खबर है कि इस सिलसिले में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. Haiti Conspiracy

नवंबर 2020 में हुई थी साजिश

उन्होंने दावा किया कि यह साजिश नवंबर, 2020 में शुरू हुई. हालांकि उन्होंने इसका ब्योरा या सबूत नहीं सामने रखा. उन्होंने बस इतना कहा कि गिरफ्तार लोगों में एक न्यायाधीश और एक पुलिस महानिरीक्षक है. न्‍याय मंत्री रॉकेफेलर ने कहा कि यह साजिश सरकार को सत्‍ता से बेदखल करने की थी. Haiti Conspiracy

वहीं, प्रधानमंत्री जोसेफ जूटे ने कहा कि अधिकारियों ने कई हथियार को बरामद किया है, साथ ही एक भाषण मिला है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश यविकेल डाबरेज़िल ने कथित रूप से तैयार किया था, इस भाषण को तख्तापलट होने के बाद अस्थायी राष्ट्रपति को पढ़ना था. डाबरेजिल, उन तीन न्यायाधीशों में से एक है, जो राष्ट्रपति को बदलने के पक्ष में हैं. Haiti Conspiracy

म्यांमार में हो चुका है तख्तापलट

मालूम हो कि म्यांमार में हाल ही में तख्तापलट किया गया था. वहां सेना ने शीर्ष नेता आंग सान सू को हिरासत में ले लिया है और अगले एक साल तक के लिए देश मे इमरजेंसी लगा दी गई है. वहीं इसके अलावा वहां के कमांडर इन चीफ ने इस समय देश की कमान अपने हाथ में ले ली है. Haiti Conspiracy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें