Gujarat Exclusive > गुजरात > इमरान खेड़ावाला के इस्तीफे को गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने किया नामंजूर

इमरान खेड़ावाला के इस्तीफे को गुजरात कांग्रेस प्रमुख अमित चावड़ा ने किया नामंजूर

0
302

Imran Khedawala Resigns: जमालपुर से कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने अहमदाबाद नगर निगम चुनावों में टिकटों के वितरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने बद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, गुजरात प्रदेश इलाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इमरान खेडावाला के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है. Imran Khedawala Resigns

इमरान खेड़ावाला ने बेहरामपुरा वार्ड में अपने कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय के आरोपों पर इस्तीफा दे दिया था. इसी बीच इमरान खेडावाला ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा है. इमरान खेडावाला इस्तीफा के फैसले पर अड़े हुए हैं. Imran Khedawala Resigns

यह भी पढ़ें: वडोदरा BJP विधायक मधु श्रीवास्तव के बेटे की उम्मीदवारी फॉर्म रद्द

खेड़ावाला अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) चुनावों के टिकटों के वितरण में उनके कार्यकर्ताओं की अनदेखी के लिए पार्टी नेतृत्व से कथित तौर पर नाखुश थे. खेड़ावाला ने कहा है कि क्षेत्र के कई कार्यकर्ता कई वर्षों से कांग्रेस के लिए काम कर रहे थे और उनके साथ अन्याय नहीं किया जा सकता था. Imran Khedawala Resigns

खेड़ावाला ने पार्टी नेतृत्व से अहमदाबाद नगर निगम के तहत बेहरमपुरा वार्ड के लिए कमरुद्दीन पठान और नाज़माबेन को टिकट दिए जाने का आग्रह किया था. हालांकि, पार्टी ने उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया. Imran Khedawala Resigns

नगरसेवक से विधायक बने थे खेड़ावाला

गौरतलब है कि इमरान खेड़ावाला 2001 से कांग्रेस के साथ हैं लेकिन वे एक नगरसेवक से विधायक बने थे. 2010 में इमरान खेड़ावाला ने जमालपुर वार्ड से निगम चुनाव जीता. हालांकि, 2015 में टिकट को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. तब इमरान खेड़ावाला ने निर्दलीय के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज की और चुनाव जीत गए. Imran Khedawala Resigns

2017 में, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में खेड़वाला को अपना उम्मीदवार बनाया. उन्होंने गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्पीकर अशोक भट्ट के बेटे और भाजपा उम्मीदवार भूषण भट्ट को हराया था. Imran Khedawala Resigns

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें