Gujarat Exclusive > राजनीति > बिहार कैबिनेट में जुड़े 17 नए नाम, शहनवाज हुसैन ने उर्दू में ली मंत्री पद की शपथ

बिहार कैबिनेट में जुड़े 17 नए नाम, शहनवाज हुसैन ने उर्दू में ली मंत्री पद की शपथ

0
470

Bihar Cabinet Expansion: आज बिहार में कैबिनेट विस्तार हो रहा है जहां कुल 17 मंत्री शपथ ले रहे हैं. इनमें से नौ भाजपा के खाते से जबकि आठ जदयू के कोटे से हैं. इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन का नाम भी शामिल है. भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. शाहनवाज ने उर्दू में मंत्री पद की शपथ ली. Bihar Cabinet Expansion

वहीं नालंदा से सात बार विधायक रहे जेडीयू के श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत संतुलन को बनाने की कोशिश हुई है. जेडीयू के एमएलसी संजय कुमार झा ने मैथिली भाषा में मंत्रिपद की शपथ ली है.

 Bihar Cabinet Expansion

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 9,110 नए मामले मिले, 24 घंटे में 14,016 मरीज ठीक हुए

बता दें कि शाहनवाज हुसैन ने शपथ लेने से पहले कहा कि मैं बिहार की 14 करोड़ जनता की सेवा के लिए दिल से काम करुंगा. जो मेरा देश में सांसद और मंत्री के रूप में जो अनुभव है उसका लाभ बिहार की जनता को कैसे मिले, इसका पूरा प्रयास करुंगा. पार्टी और पीएम मोदी ने जो विश्‍वास जताया है उस पर अपनी सेवा और निष्‍ठा से खरा उतरुंगा. Bihar Cabinet Expansion

31 हो जाएगी मंत्रियों की संख्या

16 नवंबर तो जब नीतीश सरकार की शपथ हुई थी, तब 15 मंत्री मौजूद थे. आज की शपथ के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 31 पहुंचेगी, क्योंकि एक मंत्री का इस्तीफा भी हुआ था. मंत्री बनने वालों में सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू का भी नाम है. Bihar Cabinet Expansion

शपथ लेने वाले मंत्री

  • शाहनवाज हुसैन- भाजपा
  • नितिन नवीन- भाजपा
  • नीरज कुमार बबलू- भाजपा
  • सम्राट चौधरी- भाजपा
  • सुभाष सिंह- भाजपा
  • आलोक रंजन झा- भाजपा
  • प्रमोद कुमार- भाजपा
  • जनक राम- भाजपा
  • लेसी सिंह- जेडीयू
  • जमा खान- जेडीयू
  • जयंत राज- जेडीयू 
  • मदन सहनी- जेडीयू
  • श्रवण कुमार- जेडीयू
  • संजय झा- जेडीयू
  • सुनील कुमार— जेडीयू
  • सुमित सिंह— निर्दलीय

 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें