Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर पेट्रोलियम मंत्री का जवाब, पड़ोसी देश से तुलना करना गलत

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर पेट्रोलियम मंत्री का जवाब, पड़ोसी देश से तुलना करना गलत

0
450

पेट्रोल-डीजल की कीमतें तीन दिन बाद फिर बढ़ गईं. इसके अलावा बुधवार को तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी कर दिया. Petrol and Diesel Price Petroleum Minister reply

परिणामस्वरूप अहमदाबाद में पेट्रोल 85 रुपये के करीब आ गया है, जबकि दिल्ली में यह 87 रुपये और मुंबई में 94 रुपये से अधिक हो गया है. Petrol and Diesel Price Petroleum Minister reply

देश में बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार होने वाली वृद्धि के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में जवाब देते हुए कहा कि पड़ोसी देश से तुलना करना गलत है.

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर सवाल

बीते दिनों भाजपा के राज्यसभा सांसद ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट किया था.

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी के उस ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान से राज्यसभा में सवाल किया कि रावण के देश श्रीलंका और माता सीता के देश नेपाल में पेट्रोल डीजल श्रीराम के भारत से सस्ता क्यों बिक रहा है. क्या सरकार राम के देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेगी? Petrol and Diesel Price Petroleum Minister reply

पड़ोसी देश से तुलना करना गलत

राज्यसभा में इस सवाल का आजीब-गरीब जवाब देते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश से पेट्रोल और डीजल की कीमतों का तुलना करना गलत है. Petrol and Diesel Price Petroleum Minister reply

क्योंकि इन देशों में समाज के कुछ लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जिन देश से भारत की तुलना की जा रही है वहां केरोसिन की कीमत भारत के मुकाबले काफी ज्यादा है.

बांग्लादेश और नेपाल में केरोसिन करीब 57 से 59 रुपया प्रति लीटर मिलता है. जबकि भारत में केरोसिन की कीमत मात्र 32 रुपया प्रति लीटर है.

सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने किया था ट्वीट Pet rol and Diesel Price Petroleum Minister reply

गौरतलब है कि बीते दिनों भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने पेट्रोल और डीजल के रेट को लेकर अनोखे अंदाज में ट्वीट कर हमला बोला था.

स्वामी ने भारत में पेट्रोल के रेट की तुलना नेपाल और श्रीलंका के रेट से करते हुए रामराज्य की कल्पना पर सवाल खड़ा कर दिया है. Petrol and Diesel Price Petroleum Minister reply

उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा “राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में पेट्रोल की कीमत 53 रुपये और रावण की लंका में पेट्रोल की कीमत 51 रुपये है.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mp-ramesh-bidhudi/