Gujarat Exclusive > यूथ > ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘बिट्टू’ का चयन, जल्लीकट्टू बाहर

ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ‘बिट्टू’ का चयन, जल्लीकट्टू बाहर

0
277

93rd Oscar Awards: 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नौ कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. करिश्मा देव दुबे की डायरेक्शन में बनी ‘बिट्टू’ को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में जगह मिली है. हालांकि ऑस्कर्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री ‘जल्लीकट्टू’ को निराशा मिली है. 93rd Oscar Awards

जल्लीकट्टू को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में जगह नहीं मिल पाई. इस कैटेगरी के लिए कुल 174 फिल्मों को शामिल किया गया था, जिसमें से 10 फिल्में शॉर्टलिस्ट की गई हैं. 93rd Oscar Awards

यह भी पढ़ें: INS विराट को तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, खरीदार को भेजा नोटिस

भारतीय फिल्म निर्माता करिश्मा देव दुबे की ‘बिट्टू’ को 93वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में शीर्ष 10 की सूची में रखा गया है. फिल्म को ताहिरा कश्यप, एकता कपूर और गुनीत मोंगा ने ‘इंडियन वीमेन राइजिंग’ के तहत प्रस्तुत किया है. 93rd Oscar Awards

फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने पर ताहिरा कश्यप ने खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “‘बिट्टू’ 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए टॉप 10 में है. ये इंडियन वीमेन राइजिंग के तहत हमारा पहला प्रोजेक्ट है. ये काफी स्पेशल है. सभी को बधाई.” 93rd Oscar Awards

 

जैसे ही इस खबर की जानकारी फिल्म से जुड़े लोगों को मिली, हर किसी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. एकता कपूर ने पोस्ट किया, ‘ यह बहुत रोमांचक खबर है, लेकिन हम महिलाओं को जानते हैं, मैं जानती हूं कि कौन इसमें काम कर रहा है! मैं अगस्त कंपनी में हूँ! टीम को जाने का रास्ता.. 93rd Oscar Awards

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

कहानी ने जीता दिल

इस शॉर्ट फिल्म को दर्शकों के साथ समीक्षकों ने भी काफी पसंद किया. अपनी अच्छी पटकथा और किरदारों की बेहतरीन एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया. 93rd Oscar Awards

शॉर्ट फिल्म  ‘बिट्टू’ एक सच्ची घटना पर आधारित है. इसमें दो लड़कियों के बीच प्यारी सी दोस्ती दिखाई गई है. साथ ही इसमें दिखाया गया है कि कैसे बच्ची ने स्कूल में जहरीला खाना खा लिया. पहाड़ों पर रहने वाले बच्चों के जीवन पर आधारित फिल्म में पहाड़ों की पृष्ठभूमि दिखाई गई है. 93rd Oscar Awards

जल्लीकट्टू को निराशा

2019 में रिलीज हुई मलयाली फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजी गई थी. हालांकि, ये फिल्म शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई है. बता दें कि अवॉर्ड की रेस से बाहर हो चुकी ‘जल्लीकट्टू’ 6 सितंबर 2019 को टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई थी जहां इसे काफी सरहाना मिली थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें