Gujarat Exclusive > गुजरात > AMC चुनाव: AAP ने जारी किया गारंटी कार्ड, दिल्ली मॉडल की तर्ज पर शिक्षा देने का वादा

AMC चुनाव: AAP ने जारी किया गारंटी कार्ड, दिल्ली मॉडल की तर्ज पर शिक्षा देने का वादा

0
564

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने बुधवार को गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अपने गारंटी कार्ड का अनावरण किया. AMC Election AAP Manifesto

जिसमें दावा किया गया है कि यदि उनकी पार्टी अहमदाबाद में सत्ता बनाने में कामयाबी होगी तो वह शिक्षा में ‘दिल्ली मॉडल’ को लागू करेगी और लोगों को अंतर्राष्ट्रीय कक्षा का शिक्षा प्रदान करवाया जाएगा.

AAP का गारंटी कार्ड

प्रत्येक वार्ड में अंग्रेजी, गुजराती, मराठी और हिंदी स्कूल शुरू किए जाएंगे. यही नहीं 48 वार्डों में महाल्ला क्लीनिक भी शुरू किए जाएंगे. AMC Election AAP Manifesto

यदि वह अहमदाबाद नगर निगम चुनाव जीतती है तो AAP पानी और व्यापार करों को समाप्त कर देगी.

इतना नहीं पार्टी की ओर गारंटी कार्ड जारी करते हुए दावा किया गया कि संपत्ति कर को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया जाएगा. AMC Election AAP Manifesto

दिल्ली मॉडल पर दी जाएगी शिक्षा

आम आदमी पार्टी गुजरात ने अपने गारंटी कार्ड (घोषणा पत्र) में पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण सहित 8 मुद्दों को शामिल किया है. अहमदाबाद शहर में छात्र, महिला, विकलांग लोगों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने का दावा किया है. AMC Election AAP Manifesto

इतना ही नहीं प्रत्येक वार्ड में महिलाओं के लिए एक अलग खेल परिसर बनाने की बात कही गई है. प्रत्येक वार्ड में पेड़ लगाए जाएंगे और साफ-सफाई के लिए खास व्यवस्था की जाएगी.

शहर के चंडाला तालाब सहित कई तालाबों के नवीनीकरण के लिए तत्परता दिखाई है. इतना ही नहीं गारंटी कार्ड में यह भी कहा गया है कि नदी में रासायनिक पानी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी गोपाल इटालिया के नेतृत्व में गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. AMC Election AAP Manifesto

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/protest-against-congress-candidates/