Gujarat Exclusive > गुजरात > इमरान खेड़ावाला के ‘नाटक’ से मुस्लमानों में गुस्सा, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

इमरान खेड़ावाला के ‘नाटक’ से मुस्लमानों में गुस्सा, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान

0
512

शहबाज शेख, अहमदाबाद: अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के चुनाव 21 फरवरी को होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो चली हैं. इसी बीच जमालपुर-खड़िया के कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला (Imran Khedawala News) द्वारा बेहरामपुरा वार्ड में टिकटों के आवंटन से नाराजगी के बाद उनके इस्तीफे ने माहौल को और गर्म बना दिया है. Imran Khedawala News

हालांकि गुजरात प्रदेश कांग्रेस के हाई कमान के इशारे पर खेड़ावाला ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया लेकिन उनके इस फैसले के बाद अब मुस्लिम क्षेत्रों में खेड़वाला के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ रही है. Imran Khedawala News

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में तेजी, 24 घंटे मे 255 संक्रमित मिले

वैसे भी इस बार निगम चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए काफी मुश्किल साबित होगा. बीजेपी के अलावा एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं, जिससे कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लग सकती है. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के गुजरात दौरे के बाद माहौल को देखते हुए ऐसा लगता है कि एआईएमआईएम अहमदाबाद नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पर भारी पड़ेगी और मुस्लिम वार्ड में उसके लिए परेशानी खड़ी करेगी. Imran Khedawala News

500 कार्यकर्ता एआईएमआईएम से जुड़े

इमरान खेड़ावाला के इस्तीफा के बाद बेहरामपुरा के करीब 500 कार्यकर्ता एआईएमआईएम में शामिल हो गए थे. ऐसे में कांग्रेस के लिए मुस्लिम बहूल क्षेत्रों में वोट इक्कठा करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगाना पड़ सकता है. Imran Khedawala News

हालांकि आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के स्थानीय चुनावों में प्रवेश के बाद मुस्लिम वोटरों के लिए विकल्प खुल गए हैं. इलाके में कई ऐसे बैनर देखे जा सकते हैं जिसमें लिखा है कि कांग्रेस को वोट मांगने नहीं आना चाहिए. Imran Khedawala News

जब से अहमदाबाद में असदुद्दीन ओवैसी आए हैं, तब से मुसलमानों में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री से कांग्रेस को कितना नुकसान होगा, ये तो अब स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों ही बताएंगे.

कांग्रेस-एआईएमआईएम के समर्थक भिड़े

इसी बीच मकत्मपुरा वार्ड में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. एआईएमआईएम के समर्थकों ने कांग्रेस समर्थकों को देखा और ओवैसी के पक्ष में नारे लगाए जिसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. Imran Khedawala News

उधर जमालपुर में भी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. मंगलवार देर शाम साबिर कबालीवाला ने एक बैठक की, जिसमें बेहरामपुरा और जमालपुर क्षेत्र के लगभग 500 कार्यकर्ता एआईएमआईएम में शामिल हुए. Imran Khedawala News

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें