Priyanka Gandhi in Prayagraj: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज पहुंची हुई हैं. अपनी एक दिन की इस यात्रा के दौरान दोपहर को वह अरेल घाट से नाव के जरिए संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ उनकी बेटी मिराया व कुछ अन्य लोग भी थे. Priyanka Gandhi in Prayagraj
प्रियंका गांधी वाड्रा आज मौनी अमावस्या पर्व पर बेटी मिराया के साथ संगम नगरी प्रयागराज पहुंची. स्नान करने से पहले प्रियंका गंगा में नाव चलाते हुए भी नजर आईं. Priyanka Gandhi in Prayagraj
यह भी पढ़ें: क्या आपने सुना ममता बनर्जी का ‘हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कांबा-कांबा’, मीम्स हुए वायरल
प्रियंका सबसे पहले नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन गईं. यहां उन्होंने अपने परदादा और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के स्मृति स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. यह वही जगह है, जहां संगम में विसर्जन से पहले नेहरू की अस्थियां रखी गई थीं. इस दौरान एक बच्ची को गोद में लिए हुए नजर आईं. Priyanka Gandhi in Prayagraj
संगम में स्नान के बाद प्रियंका गांधी मनकामेश्वर मंदिर पहुंचीं. यहां शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाकात की है. इस दौरान शंकराचार्य ने उन्हें प्रसाद, शॉल व ज्योर्तिमठ की एक पुस्तक भेंट की है. Priyanka Gandhi in Prayagraj
फूलों की बारिश
प्रियंका गांधी जब बोट पर सवार होकर संगम जा रहे थीं, तो उस वक्त योगी सरकार हेलीकॉप्टर के जरिए माघ मेले में मौजूद श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश करा रही थी. प्रियंका गांधी व उनके साथ आए लोगों पर भी फूलों की बारिश हुई. Priyanka Gandhi in Prayagraj
धर्मनगरी प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आज कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा सनातन संस्कृति व आस्था को नमन है।
यहां सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं।
पवित्र संगम में आस्था की डुबकी सभी के लिए मंगलमय हो।#यूपी_में_पुष्प_वर्षा pic.twitter.com/tT8O1BVmb4— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 11, 2021
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में मौनी आमवस्या के मौके पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. गुरुवार भोर से ही पवित्र नदियों के तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. संगम नगरी प्रयागराज हो, बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी या फिर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, हर जगह श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. Priyanka Gandhi in Prayagraj