Gujarat Exclusive > राजनीति > चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- पीएम डरपोक हैं, चीन को क्यों दी जमीन

चीन सीमा विवाद: राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- पीएम डरपोक हैं, चीन को क्यों दी जमीन

0
816

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. China border dispute Rahul PM Modi big attack

पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति को लेकर कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया था कि हमारी सरकार किसी को भारत की जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं करने देगी.

इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर बता डाला. China border dispute Rahul PM Modi big attack

सरकार ने चीन को सौंपा भारत माता का टुकड़ा China border dispute Rahul PM Modi big attack

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की जमीन चीन को पकड़ाई है यह सच्चाई है. China border dispute Rahul PM Modi big attack

मोदी जी इसका जवाब दें. मोदी जी ने चीन के सामने सिर झुका दिया है. जो रणनीतिक क्षेत्र है जहां चीन अंदर आकर बैठा है उसके बारे में रक्षा मंत्री ने एक शब्द नहीं बोला.

चीन को जमीन क्यों दी, जवाब दें’

राहुल गांधी केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीन को क्यों दिया? इसका जवाब उन्हें और रक्षा मंत्री को देना चाहिए. China border dispute Rahul PM Modi big attack

क्यों सेना को कैलाश रेंज से पीछे हटने को कहा गया? देपसांग प्लेन्स से चीन वापस क्यों नहीं गया? हमारी जमीन फिंगर-4 तक है। मोदी ने फिंगर-3 से फिंगर-4 की जमीन चीन को पकड़ा दी है.

चीन के सामने टेके घुटने, जवानों को कर रहे कुर्बान China border dispute Rahul PM Modi big attack

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वह डरपोक हैं जो चीन के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते. वे हमारी सेना के जवानों के बलिदान पर थूक रहे हैं.

वे सेना के बलिदान को धोखा दे रहे हैं. भारत में किसी को भी ऐसा करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए प्रधानमंत्री इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. China border dispute Rahul PM Modi big attack

गौरतलब है कि कल सदन में जानकारी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बातचीत के लिए हमारी रणनीति तथा दृष्टिकोण माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के इस दिशा निर्देश पर आधारित है कि हम अपनी एक इंच ज़मीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे.

हमारे दृढ़ संकल्प का ही यह फल है कि हम समझौते की स्थिति पर पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फ्रिक्शन क्षेत्रों में डिसइंगेजमेंट के लिए भारत का यह मत है कि 2020 की फॉरवर्ड डिप्लॉयमेंट जो एक-दूसरे के बहुत नजदीक हैं वे दूर हो जाएं और दोनों सेनाएं वापस अपनी-अपनी स्थाई एवं मान्य चौकियों पर लौट जाएं. China border dispute Rahul PM Modi big attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-election-2015-bjp-manifesto/