Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी बोले- ‘हिंदुस्तान के किसानों के सामने अंग्रेज नहीं टिके, मोदी कौन हैं’

राहुल गांधी बोले- ‘हिंदुस्तान के किसानों के सामने अंग्रेज नहीं टिके, मोदी कौन हैं’

0
370

Rahul Gandhi in Rajasthan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर हैं. राहुल ने आज हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के किसान के सामने अंग्रेज नहीं टिक पाए तो नरेंद्र मोदी कौन हैं. Rahul Gandhi

किसान आंदोलन को पूरे देश का आंदोलन बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका दायरा अभी और बढ़ेगा. Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें: लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 19 फरवरी से पहले राहत नहीं

यह आंदोलन फेलेगा

केंद्र सरकार द्वारा किसानों की कानून वापस लेने की मांग नहीं मानने की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘यह शर्म की बात है. यह आंदोलन फैलेगा. इसलिए मैं नरेंद्र मोदी से कह रहा हूं कि उन्हें किसानों की बात सुन लेनी चाहिए. अंत में करना ही पड़ेगा.’’ Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व महासचिव राहुल गांधी ने कहा,

‘‘हिंदुस्तान के किसान, मजदूरों के सामने अंग्रेज नहीं टिक पाए तो नरेंद्र मोदी कौन हैं. कानून तो वापस लेने ही पड़ेंगे. इसलिए कह रहा हूं कि आज ले लो ताकि देश आगे बढ़े. लेकिन जिद कर रहे हैं.’’

पीलीबंगा रैली में राहुल ने कहा, ‘मोदी जी कहते हैं कि हम किसानों के साथ बात करना चाहते हैं, आप क्या बात करना चाहते हैं? (कृषि) कानूनों को निरस्त करें, किसान आपके साथ बात करेंगे. आप (पीएम) उनकी जमीन, भविष्य को छीन रहे हैं और ऐसे में आप उनसे बात करना चाहते हैं. पहले कानून वापस लें, फिर बात करें.’ Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि ये किसानों का आंदोलन नहीं है, बल्कि भारत का आंदोलन है. किसानों ने अंधेरे में रोशनी दिखाने का काम किया है. इससे पहले राहुल गांधी आज हनुमानगढ़ में हुई किसानों की महापंचायत में शामिल हुए. Rahul Gandhi

दो लोगों के हाथों में चला गया कारोबार

वहीं गंगानगर के पदमपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन नए कृषि कानून लागू होंगे, उस दिन से देश के 40 फीसदी लोगों का 40 लाख करोड़ रुपये का कारोबार सिर्फ दो लोगों के हाथों में चला जाएगा. इन कानूनों के खिलाफ आंदोलन सिर्फ किसानों का नहीं है. किसानों ने अंधकार में रोशनी दिखाई है.  Rahul Gandhi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें