Gujarat Covid-19 Vaccine: गुजरात में कोरोना के नए मामलों में कमी के बीच टीकाकरण अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. राज्य में अब तक 7,67,611 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. आज 25,823 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. देश के साथ गुजरात में भी कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था. Gujarat Covid-19 Vaccine
उधर गुजरात में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है. हालांकि बुधवार और गुरुवार को राज्य में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन अच्छी बात ये है कि एकबार फिर नए मामलों में कमी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 268 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. कोरोना से राज्य में 4400 लोगों की मौत हो गई है. Gujarat Covid-19 Vaccine
यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस की नई चाल, पार्टी राम मंदिर के नाम पर मांग रही वोट
सक्रिय मामलों की स्थिति
गुजरात में फिलहाल 1767 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 28 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1739 लोगों की हालत स्थिर है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 281 लोगों ने कोरोना पर विजय पाई और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना को हराने वाले लोगों की कुल संख्या 2,58,551 हो गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना से रिकवर होने की दर 97.67 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Covid-19 Vaccine
गुजरात में दर्ज किए गए ताजा मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 59, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 42, सूरत कॉर्पोरेशन में 34, वड़ोदरा 11, राजकोट में 9, आनंद में 8, खेड़ा में 7, गिर सोमनाथ में 6, साबरकांठा में 5, अमरेली, दाहोद, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर , जामनगर कॉर्पोरेशन और पंचमहल में 4-4 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में जो इकलौती मौत हुई है, वह अहमदाबाद नगर निगम में देखने को मिली है. Gujarat Covid-19 Vaccine