Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के विनोद ने वेलेंटाइंस डे को बनाया खास, जीवनसंगिनी को दिया ‘अनमोल तोहफा’

अहमदाबाद के विनोद ने वेलेंटाइंस डे को बनाया खास, जीवनसंगिनी को दिया ‘अनमोल तोहफा’

0
412

Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर प्यार और मोहब्बत के तमाम किस्से गढ़े जाते हैं लेकिन एक किस्सा अहमदाबाद के विनोद पटेल ने भी लिखा है जिसे उनकी पत्नी सारी उम्र पढ़ना चाहेंगीं. इस वेलेंटाइन डे के मौके पर अहमदाबाद का एक शख्स अपनी शादी की 23वीं सालगिरह पर अपनी बीमार पत्नी को एक किडनी दान किया है. Valentine Day

विनोद पटेल ने वेलेंटाइंस डे पर अपनी पत्नी रीता पटेल को किडनी के तौर पर उन्हें प्यार का तोहफा देने का फैसला लिया. Valentine Day

3 साल से दवा पर हैं रीता

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रीता पटेल ऑटोइम्यून किडनी की बीमारी से पीड़ित और पिछले तीन सालों से दवा पर हैं. लेकिन वह धीरे-धीरे गंभीर जटिलताओं के साथ विफलता की ओर बढ़ रही थीं. इसके बाद उनके पति विनोद पटेल ने उन्हें अपनी किडनी देने का फैसला किया है. दोनों की जांच की गई है और उन्हें किडनी प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त पाया गया. Valentine Day

यह भी पढ़ें: गुजरात निकाय चुनाव: मतदान से पहले ही खुला भाजपा का खाता, 26 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित

विनोद की पत्नी रीता पटेल की दोनों किडनियां फेल हो गई है. डॉक्टर ने रीता के किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी. विनोद पटेल अपनी पत्नी रीता का दर्द देखकर बहुत दुखी हो रहे थे. कारण था रीता की कैडेवर डोनर के इंतजार में बहुत देर होती इसलिए विनोद ने रीता को अपनी एक किडनी देने का फैसला लिया. Valentine Day

13 फरवरी को शादी की सालगिरह

विनोद और रीता की 13 फरवरी को शादी की 23वीं सालगिरह भी थी. 45 वर्षीय विनोद ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वह पेशे से डेकोरेशन कॉन्ट्रैक्टर हैं. वहीं रीता एक हाउसवाइफ हैं. दोनों की एक 22 साल की बेटी और 16 साल का बेटा है. Valentine Day

विनोद ने बताया कि 2017 में रीता को पैरों में सूजन और सांस की समस्या हुई. वह डॉ. सिद्धार्थ मानवनी को दिखाने गईं तो उन्हें जांच के बाद पता चला कि उनकी दोनों किडनियां खराब हैं. Valentine Day

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें