Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टूलकिट मामला अपडेट, दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ जारी किया गैरजमानती वारंट

टूलकिट मामला अपडेट, दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ जारी किया गैरजमानती वारंट

0
359

किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आने वाले टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है.

इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. Toolkit case update

टूलकिट मामले में अब दिल्ली पुलिस धीरे-धीरे अपना शिकंजा सकती जा रही है. Toolkit case update

टूलकिट मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा

मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कुछ दिन पहले निकिता के घर गई थी इस दौरान स्पेशल सेल की टीम ने उसके इलेक्टॉनिक गैजेट्स की जांच की थी. Toolkit case update

लेकिन उस दिन रात ज्यादा होने की वजह से निकिता से पूछताछ नहीं की गई थी. पुलिस यह कहकर उसके घर से रवाना हुई थी कि अगले दिन पूछताछ की जाएगी.

लेकिन जब पुलिस अगले दिन निकिता के घर पहुंची तो वह गायब मिली. इसलिए पुलिस ने निकिता जो पेश से वकील हैं उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है.

निकिता और शांतनु के खिलाफ जारी किया गैरजमानती वारंट Toolkit case update

दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया था कि यह टूलकिट एक ऐसे सोशल मीडिया हैंडल से मिला था, जिसपर 26 जनवरी की हिंसा वाली घटनाओं की साजिश फैलाने के संकेत मिले हैं.

ग्रेटा के खिलाफ केस नहीं दर्ज है. गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली थी. Toolkit case update

इस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा की घटना हुई थी. इसकी चौतरफा आलोचना हुई है. ग्रेटा ने टूलकिट (दस्तावेज) ट्विटर पर शेयर किया.

हालांकि इसपर हुए विवाद के बाद उन्होंने टूलकिट वाले ट्वीट को डिलीट कर दिया.

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि गणतंत्र दिवस से पहले इस मामले को लेकर एक जूम मीटींग हुई थी. इस मीटींग में जैकब और शांतनु के साथ ही साथ कई लोग शामिल थे.

मिल रही जानकारी के अनुसार टूलकिट मामले से यह लोग चाहते थे कि किसानों के बीच असंतोष और गलत जानकारी फैलाई जाए. Toolkit case update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-28/