Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > सेंसेक्स पहली बार 52 हजार के ऊपर बंद, निफ्टी 15,314 के पार रुका

सेंसेक्स पहली बार 52 हजार के ऊपर बंद, निफ्टी 15,314 के पार रुका

0
246

Share Market Closing Report: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 52,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 609.83 उछलकर 52,235.97 अंक पर बंद हुआ. एक समय 52,235.97 के रिकार्ड स्तर तक चला गया था. सेंसेक्स में 1.18 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली. Share Market Closing Report

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.40 अंक 15,314.70 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. इस दौरान इसके शेयर में 1.0 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. Share Market Closing Report

यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हालत पतली, दूसरी पारी में भारत ने 3 विकेट झटके

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा. इसमें करीब 6 प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और कोटक बैंक में भी तेजी रही. Share Market Closing Report

आज बाजार की बढ़त में सबसे आगे बैंकिंग शेयर रहे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1,197 अंक चढ़कर 37,306.25 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. इसमें प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी हुई। एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 6.21% की बढ़त रही. सरकारी बैंक इंडेक्स में 2.3% की बढ़त रही. सबसे ज्यादा SBI का शेयर 4% बढ़ा। इसी तरह रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दर्ज की गई. Share Market Closing Report

वैश्विक स्तर पर भी तेजी

वहीं कोविड 19 वैक्सीन के आने के साथ तेज रिकवरी की उम्मीद और अमेरिका में नए राहत पैकेज की खबरों के बीच ग्लोबल सेटिंमेंट में जोरदार सुधार आया. इसका असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिला. आज जापान के Nikkei में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है. वहीं चीन और हागंकांग के बाजार लूनर न्यू ईयर हॉलिडे की वजह से बंद है. अमेरिकी बाजार भी 15 फरवरी के प्रेसिडेंट डे हॉलीडे की वजह से बंद है. Share Market Closing Report

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें