Indo-China Disengagement: पूर्वी लद्दाख के पैंगांग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से चीनी सैनिक पीछे हट रहे हैं. लेक के दोनों किनारों से भारत और चीन की सेनाओं की वापसी प्रक्रिया योजना के मुताबिक चल रही है और अगले छह से सात दिनों में वापसी की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. Indo-China Disengagement
सूत्रों ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कई बंकर, अस्थायी चौकियां और अन्य ढांचों को उत्तरी किनारे वाले इलाकों से हटा लिया है. Indo-China Disengagement
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह और अक्षर कुमार के को-एक्टर संदीप नाहर ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सेना की ओर से जारी वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के जवान ना केवल अपने टैंट उखाड़ रहे हैं बल्कि अपने टैंक भी पीछे लेकर जा रहे हैं. इतना ही नहीं, फिंगर 8 से आगे बढ़कर चीनी सेना ने जो अस्थाई निर्माण कर लिया था, उसे भी वे गिरा रहे हैं. Indo-China Disengagement
#Disengagement at #LAC #PLA reeling back. pic.twitter.com/2sXibcxDGZ
— PRO Kohima, Ministry Of Defence (@prodefkohima) February 16, 2021
रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने उत्तरी किनारे वाले इलाकों से कई बंकर, अस्थायी चौकियां, हेलीपैड और अन्य ढांचों को हटा लिया है. चीनी सेना क्षेत्र में अपने सैनिकों की संख्या धीरे-धीरे कम कर रही है. चीन ने फिंगर 4 और फिंगर 5 के बीच 80 मीटर का साइनेज भी हटा लिया है. Indo-China Disengagement
डिसएंगेजनेंट को लेकर समझौता हुआ
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सेना के बीच डिसएंगेजनेंट को लेकर समझौता हुआ है. इस समझौते के मुताबिक चीन की सेना पेंगोंग लेक के फिंगर 8 के पीछे अपनी पुरानी जगह पर लौट जाएगी और भारत की सेना भी फिंगर 3 के पास अपनी धन सिंह पोस्ट पर लौट जाएगी. Indo-China Disengagement