Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण की गति काफी हद तक स्थिर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 263 नए मामले सामने आए. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से आज एक मौत हुई है. यह मौत अहमदाबाद निगम में हुई है. गुजरात में कोरोना से अब तक 4402 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update
वर्तमान में राज्य में 1699 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 30 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 1669 लोगों की हालत स्थिर है. अब तक कुल 2,59,655 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं. आज 271 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त की. कोरोना से रिकवर होने की दर 97.70 प्रतिशत तक पहुंच गई है. Gujarat Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को मिला राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा
राज्य में आज अहमदाबाद निगम में 54, वडोदरा निगम में 44, सूरत निगम में 41, राजकोट निगम में 26, वड़ोदरा में 9, सूरत में 8, गिर सोमनाथ और महिसागर में 7-7, गांधीनगर निगम, कच्छ और राजकोट में 6-6 जबकि भरूच और पंचमहल में 5-5 नए मामले मिले हैं. Gujarat Covid-19 Update
8 लाख लोगों को लगा टीका
वहीं गुजरात में अब तक 8,01912 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. आज 5,293 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. राज्य में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू किया गया था. Gujarat Covid-19 Update
अगर देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमण के 1.09 करोड़ मामले सामने आए हैं जबकि देश में एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 1.36 लाख है. नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रहने के साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,09,25,710 हो गए. पिछले 24 घंटे में देश में 81 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि देश में अब तक 87,40,595 टीके लग चुके हैं. इसमें से 5,69,917 को पहला टीका जबकि 1,70,687 को दूसरा टीका भी लग चुका है. Gujarat Covid-19 Update