Punjab Municipal Poll: पंजाब में स्थानीय चुनावों के बाद मतगणना चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है जबकि भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है. स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, अबोहर, पठानकोट, बटाला और बठिंडा नगर निगम जीत ली हैं. मोहाली नगर निगम के रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी. Punjab Municipal Poll
पंजाब निकाय चुनावों के नतीजे कई मायने में खास हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन की शुरुआत पंजाब से ही हुई थी. ऐसे में इन्हें कृषि कानूनों पर एक लिटमेस टेस्ट माना जा रहा था. Punjab Municipal Poll
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में होने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान
53 साल बाद बठिंडा में जीत
बठिंडा में कांग्रेस ने करीब पांच दशक बाद अपना परचम लहराया है. बठिंडा नगर निगम की सीट कांग्रेस के खाते में 53 साल बाद आई है. बठिंडा लोकसभा का प्रतिनिधित्व शिरोमणी अकाली दल की हरसिमरत बादल करती हैं. राज्य में केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों के विरोध के बाद उन्होंने खुद को सरकार से अलग कर लिया था. Punjab Municipal Poll
History has been made today!
Bathinda will get a Congress Mayor for the 1st time in 53 years!
Thank you to ALL Bathinda residents.Congratulations to the people of Bathinda for a spectacular victory.
Kudos to all Congress candidates and workers, who toiled for this day. pic.twitter.com/Xvczq5MjfU— Manpreet Singh Badal (@MSBADAL) February 17, 2021
कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि बठिंडा में भी कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. ये करीब 53 साल बाद हुआ है, जब बठिंडा में कांग्रेस पार्टी का मेयर बनेगा. Punjab Municipal Poll
14 फरवरी को हुआ था मतदान
बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे, इस बार करीब 71 फीसदी मतदान हुआ था. चुनावों में कुल 9222 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है जिसमें सबसे ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार हैं. चुनाव में सबसे ज्यादा 2,831 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जबकि पार्टी के तौर पर देखें तो कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 2,037 उम्मीदवार खड़े किए हैं. वहीं भाजपा ने केवल 1,003 उम्मीदवार ही खड़े किए हैं. Punjab Municipal Poll