Gujarat Exclusive > राजनीति > देश के कई राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 के पार, पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार

देश के कई राज्यों में पेट्रोल का भाव 100 के पार, पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार

0
401

Petrol Latest Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार नौवें दिन तेजी देखने को मिली जिसके बाद देश में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गई. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईंधन के दामों में बढ़ोतरी को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर ठीकरा फोड़ा है. Petrol Latest Price

पीएम मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग को ऐसी कठिनाई नहीं होती यदि पूर्ववर्ती सरकारों ने ऊर्जा आयात की निर्भरता पर ध्यान दिया होता. ईधन की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि का जिक्र किए बिना उन्होंने कहा कि 2019-20 में भारत ने अपनी घरेलू मांगों को पूरा करने के लिए 85 प्रतिशत तेल और 53 प्रतिशत गैस का आयात किया है. Petrol Latest Price

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी, 24 घंटे में ठीक हुए मामलों से ज्यादा मिले नए मरीज मिले

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में एन्नौर-थिरुवल्लूर-बेंगलुरु-पुदुचेरी-नागापट्टिनम-मदुरै-तूतीकोरिन प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के रामनाथपुरम-थूथूकुडी खंड का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा,

‘‘क्या हमें आयात पर इतना निर्भर होना चाहिए? मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता लेकिन यह जरूर कहना चाहता हूं कि यदि हमने इस विषय पर ध्यान दिया होता तो हमारे मध्यम वर्ग को बोझ नहीं उठाना पड़ता.’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वच्छ और हरित ऊर्जा के स्रोतों की दिशा में काम करना और ऊर्जा-निर्भरता को कम करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है.’’ Petrol Latest Price

पेट्रोल की कीमत 100 के पार

इसी बीच देश में पेट्रोल की कीमत आज पहली बार 100 रुपये के पार चली गई. राजस्थान में पेट्रोल की कीमत ने शतक पूरा कर लिया जबकि मध्यप्रदेश में यह सैकड़ा लगाने के बेहद करीब पहुंच गई. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मध्यम वर्ग की कठिनाइयों के प्रति संवेदनशील है तथा भारत अब किसानों और उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए इथेनॉल पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. Petrol Latest Price

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मध्यम वर्ग की कठिनाइयों के प्रति संवेदनशील है और भारत अब किसानों और उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए इथेनॉल पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. उन्होंने कहा कि गन्ने से निकाले जाना वाला इथेनॉल आयात को कम करने में मदद करेगा और किसानों को आय का एक विकल्प भी देगा. Petrol Latest Price

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें