Gujarat Exclusive > गुजरात > भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव के विवादास्पद बयान के खिलाफ सरकार मौन क्यों: कांग्रेस

भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव के विवादास्पद बयान के खिलाफ सरकार मौन क्यों: कांग्रेस

0
843

वडोदरा: वाघोडिया के भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव ने फिर से विवादास्पद बयान दिया है. सयाजीपुरा में कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, मधु श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस और कलेक्टर को वह अपनी जेब में रखते हैं. Vadodara BJP MLA controversial statement

उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. उनके इस बयान के खिलाफ कांग्रेस ने गुजरात सरकार से सवाल किया है कि प्रशासन अभी तक मौन क्यों है.

भाजपा विधायक मधु श्रीवास्तव का विवादास्पद बयान

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों उन्होंने अपने बेटे और बेटी को टिकट दिलवाने को लेकर भी एक विवादास्पद बयान दिया था. Vadodara BJP MLA controversial statement

हालांकि उनका यह बयान अभी शांत नहीं हुआ था कि उन्होंने दूसरा विवादस्पद बयान दे दिया है. वह अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर विवादास्पद बयान देकर चर्चा में रहते हैं.

कलेक्टर और पुलिस को अपनी जेब में रखता हूं

मधु श्रीवास्तव ने विवादस्पद बयान देते हुए कहा कि “मैं कलेक्टर और पुलिस को अपनी जेब में रखता हूं. मेरी कॉलर पकड़ने की ताकत किसी में नहीं है. ”

उनके इस बयान पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सख्त नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि उनका यह बयान एक विधायक के तौर पर योग्य नहीं कोई भी पुलिस और कलेक्टर को अपनी जेब में नहीं रख सकता. Vadodara BJP MLA controversial statement

लेकिन नितिन पटेल ने मधु श्रीवास्तव के खिलाफ किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का उल्लेख नहीं किया.

मीडियाकर्मियों के सवाल से भड़के भाजपा विधायक

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले मधु श्रीवास्तव से मीडियाकर्मियों से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि उनके बेटे के 3 बच्चे हैं. Vadodara BJP MLA controversial statement

चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार के दो से अधिक बच्चे हैं, तो उसका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा.

मधु श्रीवास्तव के बेटे दीपक को तीन बच्चे हैं इस सावल के आते ही मधु श्रीवास्तव भड़क गए और कहा, “कठिन सवाल मत पूछो, मैं किसी को बोलकर ठुकवा दूंगा.”

उसके बाद श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा, “मेरे बेटे के केवल दो बच्चे हैं.” Vadodara BJP MLA controversial statement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-dr-ketan-desai-corona-vaccine/