Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रेल रोको आंदोलन का दिखा असर, हरियाणा-यूपी में पटरियों पर बैठे किसान

रेल रोको आंदोलन का दिखा असर, हरियाणा-यूपी में पटरियों पर बैठे किसान

0
274

Rail Roko Andolan: कृषि कानूनों (Farmers Protest) के खिलाफ आज देशभर में किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. चार घंटे लंबे आंदोलन में हरियाणा के सोनीपत, अंबाला और जींद में किसान पटरियों पर बैठ गए हैं जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इसका असर देखने को मिला है. Rail Roko Andolan

दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में किसानों द्वारा रेल रोकी जाएगी. दिल्ली, यूपी और हरियाणा में इसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है. बिहार में भी जन अधिकार पार्टी ने रेल रोकने का काम किया है. Rail Roko Andolan

सुरक्षा के पुख्सा इंतजाम

कुरक्षेत्र में गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका गया है. आंदोलन को देखते हुए देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे ने पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही रेलवे सुरक्षाबलों की 20 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की है. Rail Roko Andolan

अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है. गाजीपुर बॉर्डर के पास मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का जमावड़ा हो रहा है. अलग-अलग रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है और सुरक्षा सख्त है. Rail Roko Andolan

मेट्रो और रेल के परिचालन पर असर

इस अभियान पर रेलवे का कहना है कि इसका काफी कम असर हुआ है, कुल 25 ट्रेनों पर ही इसका असर देखने को मिला है. उधर किसानों के रेल रोको अभियान के बीच दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों में एंट्री बंद कर दी गई है. दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. Rail Roko Andolan

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें