पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से काफी पहले भाजपा राज्य में खोई हुई जमीन तैयार करने की कोशिश कर रही है. West Bengal Amit Shah
भारतीय जनता पार्टी ममता को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के पक्ष में सियासी माहौल बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं.
शाह ने नामखाना से 5वीं परिवर्तन यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया.
अमित शाह ने ममता सरकार पर बोला हमला West Bengal Amit Shah
इस मौके पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.
इतना ही नहीं चुनाव से पहले शाह ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य में 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देगी.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की लड़ाई है और ये हमारे बूथ के कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के सिंडिकेट के बीच की लड़ाई है.
ये सिंडिकेट वाले आप तक आपका फायदा नहीं पहुंचने देते हैं.
टीएमसी के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मार डाला उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी West Bengal Amit Shah
ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने ऊपर नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई, एक बड़े इंजन को बंगाल के विकास के लिए दिल्ली में बैठाया, मगर यहां की सरकार उस इंजन को काम नहीं करने देती है. West Bengal Amit Shah
हम इस क्षेत्र में मछुआरों के कल्याण के लिए ढेर सारी योजनाएं लाने वाले हैं. बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान सम्मान निधि की तर्ज पर भाजपा क़रीब चार लाख मछुआरों को 6,000 रुपये की मछुआरा सम्मान निधि देगी.
गृह मंत्री ने कहा कि अम्फान के बाद मोदी जी ने जो पैसा भेजा उसे तृणमूल कांग्रेस के गुंडे खा गए. भाजपा की सरकार बनने के साथ अम्फान में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसके लिए उच्चस्तरीय जांच करके आपका पैसा खाने वाले सब लोगों को जेल भेजेंगे. West Bengal Amit Shah
अमित शाह ने आगे कहा कि बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा में भाजपा के 130 से ज़्यादा कार्यकर्ता मारे गए.
ममता दीदी तृणमूल के गुंडों ने हमारे 130 कार्यकर्ताओं को मार डाला है उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर ताकत के साथ कमल खिलने वाला है. West Bengal Amit Shah
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bomb-attack-on-west-bengal-minister/