Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष रश्मि ने दिया इस्तीफा

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष रश्मि ने दिया इस्तीफा

0
244

Oxford University: चंद दिनों पहले ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की पहली भारतीय मूल की प्रेसिडेंट बनने वालीं रश्मि सामंत ने इस्‍तीफा दे दिया है. रश्मि ने ये इस्‍तीफा नस्‍लीय टिप्‍पणी के बाद दिया है. Oxford University

अपनी पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट्स के वायरल होने और खुद पर नस्लीय आधार पर भेदभाव करने के आरोपों के बाद रश्मि सामंत ने पद से इस्तीफा दिया है. पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट्स के आधार पर नस्लवादी और असंवेदनशील बताया जा रहा था. Oxford University

यह भी पढ़ें: राजस्थान ने 16.25 करोड़ में क्रिस मॉरिस को खरीदा, लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली

रश्मि सामंत ने अपने ओपन लेटर में लिखा, ‘अगर किसी को मेरी पोस्‍ट से तकलीफ पहुंची है, तो मैं माफी चाहती हूं. मैं हर किसी का सम्‍मान करती हूं. आने वाले समय में मैं यूनिवर्सिटी के हर स्‍टूडेंट से बात करूंगी और अपनी भावनाओं को उनके सामने रखूंगी.’ Oxford University

चिंग चांग लिखना पड़ा महंगा

दरअसल मलयेशिया घूमने के दौरान की अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रश्मि सामंत ने कैप्शन में ‘चिंग चांग’ लिखा था. इसे यहूदी और चीनी छात्रों के लिए गलत माना जा रहा था. रश्मि सामंत ने कुछ तस्‍वीरें पोस्‍ट की थीं जिसमें वह मलेशिया के बुद्ध मंदिर के बाहर खड़ी हैं. उनका ये लिखना ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे चीनी स्‍टूडेंट्स को पसंद नहीं आया और इसी को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद रश्मि सामंत ने ओपन लेटर लिखकर सोशल मीडिया पर अपने इस्‍तीफे की घोषणा कर दी. Oxford University

यही नहीं स्टूडेंट यूनियन की डिबेट्स के दौरान उनकी तुलना हिटलर जैसे तानाशाह से की जा रही थी. हाल ही में उन्‍हें ऑक्‍सफोर्ड स्‍टूडेंट यूनियन का अध्‍यक्ष चुना गया था. Oxford University

मणिपाल से हैं रश्मि

रश्मि भारत के मणिपाल से हैं. कर्नाटक की मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई कर चुकीं रश्मि सामंत को बीते सप्ताह ही प्रेसिडेंट के तौर पर चुना गया था. उन्हें कुल पड़े 3,708 वोटों में से 1,966 मत मिले थे. उनके पिता दिनेश सामंत एक कारोबारी हैं, जबकि मां वत्सला होममेकर हैं. सामंत ने उडुपी से स्कूल की पढ़ाई की है, जबकि 2020 में मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा किया है. Oxford University

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें