Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजराती क्रिकेटरों पर दिल्ली कैपिटल्स रही मेहरबान, चेन्नई ने पुजारा पर दिखाया भरोसा

गुजराती क्रिकेटरों पर दिल्ली कैपिटल्स रही मेहरबान, चेन्नई ने पुजारा पर दिखाया भरोसा

0
512

IPL Auction 2021: इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए आज चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस दौरान कई खिलाड़ियों को हैरान कर देने वाली कीमत मिली जबकि कुछ को निराशा हाथ लगी. इस बार की नीलामी में गुजराती क्रिकेटरों पर भी फ्रेंचाइजी टीमों भरोसा दिखाया. IPL Auction 2021

इसमें सबसे बड़ा नाम चेतन सकारिया का रहा. सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. राजकोट के उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर चेन्नई ने खरीदा. IPL Auction 2021

पुजारा को 6 साल बाद मिला खरीदार

चेतेश्वर पुजारा को आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा और अन्य फ्रेंचाइजी ने उनकी सराहना की. चेतेश्वर पुजारा 6 साल बाद आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. 2014 से 2020 तक, कोई भी टीम आईपीएल में पुजारा को खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रही थी. IPL Auction 2021

यह भी पढ़ें: राजस्थान ने क्रिस मॉरिस के लिए लगाई इतिहास की सबसे बड़ी बोली, मुंबई ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदा

पुजारा 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. फिर वह 2011 से 2013 तक आरसीबी के लिए खेले और 2014 में वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले. पुजारा के चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने के बाद टीम का मध्य क्रम मजबूत होगा. IPL Auction 2021

दिल्ली कैपिटल्स में 2 गुजराती

वहींपिछले आईपीएल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल की टीम ने दो गुजराती क्रिकेटरों पर अपना भरोसा दिखाया. दिल्ली कैपिटल ने वडोदरा से लुकमान हुसैन मैरीवाला को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा. वहीं दिल्ली ने ऑलराउंडर रिपल पटेल को भी 20 लाख रुपये में अपने टीम में शामिल किया. IPL Auction 2021

कोलकाता नाइट राइडर्स ने भावनगर के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन को 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा. खास बात ये है कि शेल्डन जैक्सन इससे पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स में थे. हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. IPL Auction 2021

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें