Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव पर कोरोना का असर, मतदान भी कम होने की उम्मीद

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव पर कोरोना का असर, मतदान भी कम होने की उम्मीद

0
715

अहमदाबाद: कोरोना के खिलाफ जारी जंग को भारत धीरे-धीरे जीतने के करीब पहुंच गया है. लेकिन कोरोना की वजह से लोगों में बैठ डर अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

इसलिए गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में भी कोरोना का व्यापक असर दिखाई दे रहा है. Gujarat local bodies election corona effect

कोरोना की डर से इस बार चुनावी माहौल भी नहीं दिखा ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मतदान भी कम होगा. जिसका सीधा असर नतीजों पर पड़ने वाला है.

अहमदाबाद सहित राज्य के 6 नगर निगम चुनाव के लिए आज चुनावी प्रचार का आखिरी दिन है बावजूद इसके वोटरों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा. Gujarat local bodies election corona effect

चुनावी प्रचार के आखिरी दिनों में चुनावों को लेकर जबरदस्त माहौल बन जाता था. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से चुनाव को लेकर लोगों में उदासीनता दिखाई दे रही है. केवल नेता एक-दूसरे पर उंगली उठा कर कीचड़ उछल रहे हैं. Gujarat local bodies election corona effect

आम आदमी पार्टी और AIMIM भी चुनावी मैदान में Gujarat local bodies election corona effect

इस बार हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी गुजरात में अपनी किस्मत आजमा रही है.

केजरीवाल ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. जबकि ओवैसी की पार्टी ने अहमदाबाद और भरूच में अल्पसंख्यक सीटों को प्राथमिकता दी है. Gujarat local bodies election corona effect

इसलिए अल्पसंख्यक इलाकों में चुनावी माहौल दिखाई दे रहा है. बाकी बीजेपी के गढ़ में कोई उन्माद नहीं है. शायद बीजेपी और उसके नेताओं को चुनावी जीतने का पूरा भरोसा है.

मध्य क्षेत्र में लोगों के बीच उदासीनता Gujarat local bodies election corona effect

इस बार चुनावों के प्रति उदासीनता का माहौल पश्चिम और नए पश्चिम जोन के संपन्न और शिक्षित मतदाताओं के इलाके में ही नहीं बल्कि अहमदाबाद के पूर्व और मध्य जोन में भी कुछ ऐसा ही असर दिखाई दे रहा है. पुराने अहमदाबाद में शाम होते ही चुनावी माहौल दिखाई देता है जो देर रात तक जारी रहता है. Gujarat local bodies election corona effect

मतदाओं को रिझाने की कोशिश Gujarat local bodies election corona effect

कोरोना काल से पहले होने वाले चुनाव में देर रात तक माहौल दिखाई देता था. लेकिन इस चुनाव में ऐसा माहौल नहीं दिखाई दिया. Gujarat local bodies election corona effect

बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार रात में कॉलोनी, सोसायटी, मोहल्ला, चाय की दुकान पर समूह मीटींग कर रहे हैं. Gujarat local bodies election corona effect

इतना ही नहीं कुछ इलाकों में मतदाताओं को आकृषित करने के लिए भोजन और नास्ते का भी इंतजाम किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-election-campaign-ends/