Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ऑस्ट्रेलिया में नए मीडिया लॉ पर बवाल, फेसबुक ने खबरों पर लगाई रोक

ऑस्ट्रेलिया में नए मीडिया लॉ पर बवाल, फेसबुक ने खबरों पर लगाई रोक

0
283

Australia Facebook Ban: फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए उसे अपने प्लेटफार्म पर खबरें देखने या साझा करने से ब्लॉक कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय यूजर्स भी ऑस्ट्रेलियाई खबरें नहीं देख पा रहे हैं. इसकी वजह ऑस्ट्रेलिया सरकार के नए कानून को बताया जा रहा है. फेसबुक के इस कदम से फेसबुक और सरकार के बीच विवाद गहराता जा रहा है. Australia Facebook Ban

दरअसल फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया के मीडिया लॉ को लेकर सरकार से टकराव चल रहा है. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार अब फेसबुक पर कार्रवाई करने के लिए कानून लड़ाई लड़ने का भी मन बना रही है. Australia Facebook Ban

क्यों उठाया गया कदम

फेसबुक का कहना है कि उसने मीडिया लॉ के विरोध में यह कदम उठाया है. दरअसल कानून में फेसबुक और गूगल न्‍यूज जैसी कंपनियों को न्यूज़ दिखाने के लिए भुगतान करने का प्रावधान है. नए कानून के तहत फेसबुक को समाचार प्रकाशन संस्थानों का कंटेंट अपने प्लेटफार्म पर दिखाने से हुई कमाई इन्हीं संस्थानों से साझा करनी होगी. सरकार ने फेसबुक की निंदा करते हुए इसे देश की संप्रभुता पर हमला और शक्ति के दुरुपयोग का मामला बताया है. Australia Facebook Ban

मॉरिसन ने क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन ने कहा, फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया को अनफ्रेंड किया है. फेसबुक की कारगुजारी से स्वास्थ्य, व्यापार श्रेणी की कई आवश्यक सेवाएं व सूचनाएं रुक गई हैं. उसका कदम हेकड़ी भरा और निराशाजनक है. उसने साबित कर दिया कि उसकी बढ़ती शक्ति पर विभिन्न देश जो चिंताएं जताते रहे हैं, वे सही हैं. Australia Facebook Ban

पीएम मोदी से गुहार

खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को मदद मांगने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियन अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, स्कॉट मॉरिसन ने फेसबुक के खबरें शेयर करने और दिखाने पर लगाए गए बैन का मामला पीएम मोदी के सामने उठाया है. ऑस्ट्रेलियन पीएम का साफ कहना है कि अगर फेसबुक के सीईओ मार्ग ज़करबर्ग को सरकार की तरफ से लाए गए मीडिया लॉ से कोई दिक्कत थी तो उन्हें बात करनी चाहिए थी. ऐसे सीधे तौर पर बैन लगाना गलत फैसला है. Australia Facebook Ban

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें