Gujarat Corporation Elections: गुजरात के छह नगर निगमों अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में 21 फरवरी को चुनाव होने हैं. नियम के अनुसार, मतदान से 48 घंटे पहले यानी आज शाम 6 बजे प्रचार अभियान खत्म हो गया. अब राजनीतिक दलों को केवल नाइट और ग्रुप मीटिंग के अलावा डोर-टू-डोर मीटिंग की इजाजत होगी. Gujarat Corporation Elections
इसी बीच प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की अगुआई में अहमदाबाद शहर में 23 किमी लंबा रोड शो किया. इस रैली के दौरान हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. भाजपा दावा कर रही है कि वह जनसंपर्क अभियान में अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के साथ 175 से अधिक सीटें जीतेगी. Gujarat Corporation Elections
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर भाजपा को ऐतराज, कहा- डेटिंग सेंटर से मिलेगा लव जिहाद को बढ़ावा
आज सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान किया गया. इस दौरान जी वार्ड कुबेरनगर से वंदे मातरम तक रैली निकाली गई और भारत माता की जयघोष के साथ रैली की शुरुआत हुई. इसका समापन कामनाथ महादेव में हुआ. Gujarat Corporation Elections
23 किमी लंबे इस जनसंपर्क अभियान में भगवा रंग से सड़क पटी हुई दिखी. डीजे की बीट में एक हजार से अधिक बाइक और कारों के साथ काफिला चला रहा था. प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल रथ में सवार थे जिनके साथ कार्यकर्ता घोड़े और हाथी पर निकले. 30 से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामुदायिक नेताओं के साथ-साथ विभिन्न संगठनों ने सीआर पाटिल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. Gujarat Corporation Elections
‘कांग्रेस की जमानत होगी जब्त’
इस मौके पर सीआर पाटिल ने कहा,
“यह एक ऐसी रैली है, जिसे देखते हुए विपक्ष चुनाव परिणाम से पहले ही हार मान लेगा. कार्यकर्ता जिस तरह से दृढ़ संकल्प के साथ काम कर रहे हैं, उससे एक बात निश्चित है कि आने वाले स्थानीय चुनावों में कांग्रेस की जमानत जब्त हो जाएगी और कांग्रेस को अपने राजनीतिक अस्तित्व को बनाए रखने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कार्यकर्ता आगामी चुनावों में 175 प्लस के मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
उन्होंने एक बार फिर विश्वास जताया कि भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिलेगा. Gujarat Corporation Elections