Cocaine Case: कोकीन के साथ पकड़ी गईं भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. अलीपुर कोर्ट ने बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा. Cocaine Case
बता दें कि बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था. केंद्रीय सुरक्षाबल की मौजदूगी में बंगाल पुलिस ने पामेला को गिरफ्तार किया था. Cocaine Case
यह भी पढ़ें: आजाद भारत में अहमदाबाद के पहले मेयर थे चिनुभाई, क्वीन एलिजाबेथ भी थीं मुरीद
पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से पामेला गोस्वामी से कोकीन बरामद कर गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक पामेला गोस्वामी के बैग और कार के दूसरे हिस्सों से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद की गई. Cocaine Case
कोर्ट जाने के दौरान मीडिया के कैमरों को देखकर उन्होंने बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह पर बड़ा आरोप लगाया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पामेला गोस्वामी ने पार्टी के एक अन्य नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सीआईडी जांच होनी चाहिए. Cocaine Case
पामेला ने कहा, ‘राकेश सिंह ने एक शख्स को पाउच (कोकीन) लगाने के लिए भेजा था. मुझे विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली है. मैंने 5 दिन पहले एक ऑडियो रिकॉर्ड किया था.’ Cocaine Case
कांग्रेस ने बोला था हमला
इससे पहले पामेला की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज को साझा करते हुए कहा, जिस प्रकार से युवाओं में कलाकारों में ज़हरीले नशें का प्रयोग बड़ रहा है वाक़ई में चिंता जनक है. भाजपा को सोचना चाहिए ऐसे युवा युवतियों को पद पर रखना चाहिए या नहीं. Cocaine Case
वहीं पामेला की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. कई यूजर्स इस मामले की तुलना रिया चक्रवर्ती ड्रग केस से भी कर रहे हैं, जिसको लेकर मीडिया में खूब हंगामा मचा था.