Team India: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शनिवार शाम को मोटेरा स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और जमकर पसीने बहाए. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला पिंक बॉल से दिन और रात में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट भी यही होना है और फिर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी इसी मैदान पर खेला जाना है. Team India
शनिवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे स्थानीय सितारों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. टीम के दूसरे सदस्य भी नेट्स पर अभ्यास करते देखे गए. Team India
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, सैफ अली खान फिर बने पापा
सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से भी जाने जाने वाला ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. हालांकि कोरोना के करण बीसीसीआई ने केवल 50 फीसदी लोगों को ही मैदान में आने की इजाजत दी है. अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना है. Team India
स्टेडियम की खूबसूरती से खिलाड़ी दंग
मोटेरा स्टेडियम की विशालता और इसकी खूबसूरती को देखकर दोनों ही टीम के खिलाड़ी दंग है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी अपने ट्वीट में इस स्टेडियम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “ये एक जबर्दस्त स्टेडियम है, स्थानीय संगीत के साथ दिन का अंत करके मजा आया.” Team India
Some stadium this is……and a bit of local music to help get through to the end 🎵 🎵 🎵 https://t.co/FTrS8sTWHJ
— Ben Stokes (@benstokes38) February 19, 2021
वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी ट्वीट कर इस स्टेडियम को शानदार बताया. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मोटेरा के जिम की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, “मोटेरा के नए स्टेडियम में जिम का पहला ट्रेनिंग सेशन करके मजा आया. इस शानदार वेन्यू पर आकर अच्छा लग रहा है. 24 तारीख को इस विश्वस्तरीय मैदान पर खेलने का इंतजार है.” Team India
Fantastic to be at the new facility in Motera, great to see such world class facilities for cricket in Ahmedabad. Looking forward to taking the field here on 24th. @BCCI @JayShah pic.twitter.com/d15O7afdeB
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 19, 2021
इससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस मैदान की खूबसूरती को लेकर ट्वीट कर चुके हैं. पांड्या ने मोटेरा स्टेडियम के एक स्टैंड से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यहां मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आना अपने आप में अविश्वसनीय है. ये बहुत अद्भुत है.”
It feels surreal to be out here at the world’s largest cricket stadium, Motera.
Absolutely magnificent 💙💙@JayShah @GCAMotera @mpparimal @DhanrajNathwani pic.twitter.com/EL8l7G4hFj
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 19, 2021