Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात नगर निगम चुनाव में मतदाताओं का उत्साह ठंडा, दोपहर 3 बजे तक अहमदाबाद में 20% वोटिंग

गुजरात नगर निगम चुनाव में मतदाताओं का उत्साह ठंडा, दोपहर 3 बजे तक अहमदाबाद में 20% वोटिंग

0
257

Gujarat Corporation Election Voting: गुजरात निकाय चुनावों को लेकर पार्टियों ने जिस हर्षो उल्लास के साथ प्रचार किया था, उसका असर मतदान पर कुछ खास पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. दोपहर तीन बजे तक सभी 6 नगर निगमों में से किसी में भी 30 फीसदी से ज्यादा मतदान नहीं हुआ है. Gujarat Corporation Election Voting

ताजा आंकड़े के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक भावनगर में सर्वाधिक वोटिंग देखने को मिली है. भावनगर में 29.90 फीसदी की वोटिंग हुई है. वहीं अहमदाबाद नगर निगम में सबसे कम 20.34 फीसदी मतदान हुआ है. Gujarat Corporation Election Voting

दोपहर 3 बजे तक मतदान

अहमदाबाद- 20.34%

राजकोट- 24.94%

सूरत- 24.70%

वडोदरा- 25.43%

भावनगर- 29.90%

जामनगर- 28.05%

गौरतलब है कि गुजरात में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपील की थी लेकिन इसके बावजूद लोगों में उत्साह कम दिखाई दे रहा है. Gujarat Corporation Election Voting

शाह ने डाला वोट

उधर अहमदाबाद नगर निगम के नारणपुरा वार्ड के अर्बन हेल्थ सेंटर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए शाह ने लोगों से भी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जीत का दावा किया. Gujarat Corporation Election Voting

गौरतलब है कि अमित शाह इन दिनों बंगाल के व्यस्त दौरे पर हैं, लेकिन वह नगर निगम चुनाव में अपना वोट डालने के लिए अहमदाबाद आने का समय निकाल लिया. जानकारी के अनुसार अमित शाह आज मोटेरा में नवनिर्मित स्टेडियम का दौरा करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड की टीम अहमदाबाद में 2 टेस्ट मैच और 5 टी 20 मैच खेलेगी. Gujarat Corporation Election Voting

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें