Gujarat Exclusive > गुजरात > शाम 4 बजे तक जामनगर में सबसे ज्यादा 38.75% मतदान, सूरत-वडोदरा में 30% से ज्यादा वोटिंग

शाम 4 बजे तक जामनगर में सबसे ज्यादा 38.75% मतदान, सूरत-वडोदरा में 30% से ज्यादा वोटिंग

0
353

Gujarat Civic Body Election: गुजरात में सभी 6 नगर निगमों के लिए मतदान जारी है. हालांकि उम्मीदों के मुताबिक मतदाता वोटिंग सेंटर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसके कारण मतदान की गति धीमी है. जामनगर में सबसे अधिक 38.75 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अहमदाबाद में सबसे कम 30.34 प्रतिशत मतदान हुआ. Gujarat Civic Body Election

शुरुआत से ही अहमदाबाद में मतदान धीमा रहा है. हालांकि पिछले एक घंटे में अहमदाबाद में 10 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग हुई है. Gujarat Civic Body Election

ताजा जानकारी के मुताबिक, जामनगर नगर निगम में सर्वाधिक 38.75 फीसदी मतदान हुआ है जबकि अहमदाबाद में 30.34 फीसदी वोटिंग देखने को मिली है. इसी तरह राजकोट में 30 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. Gujarat Civic Body Election

वहीं सूरत और वडोदरा में 33 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की खबर सामने आई है जबकि भावनगर में 32 फीसदी से ज्यादा लोग अपना मत दे चुके हैं.

दोपहर 3 बजे तक मतदान

अहमदाबाद- 30.34%

राजकोट- 30.58%

सूरत- 33.63%

वडोदरा- 33.45%

भावनगर- 32.70%

जामनगर- 38.75%

बता दें कि चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनावों के लिए 5 बजे तक की समय सीमा निर्धारित की है. हालांकि 5 से 6 बजे तक का समय कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए रखा गया है. ऐसे में अब आखिर के एक घंटे में कितना मतदान होता है, ये देखना दिलचस्प होगा. Gujarat Civic Body Election

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें