Gujarat Exclusive > देश-विदेश > महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, मंत्री छगन भुजबल वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, मंत्री छगन भुजबल वायरस से संक्रमित

0
292

Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक फिर से बढ़ रहा है. इसी बीच खबर है कि सूबे के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.  Chhagan Bhujbal

इस महीने कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले भुजबल सातवें मंत्री हैं. छगन भुजबल ने एक ट्वीट में बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है. Chhagan Bhujbal

यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस सीजन 14 की चैंपियन, फिर टूटा राहुल वैद्य का सपना

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. पिछले दो-तीन दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वो कृपया जांच करा लें. मेरा स्वास्थ्य ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है. कोविड-19 के मद्देनजर सभी नागरिक एहतियात बरतें. मास्क पहनें और सैनिटाइजर का नियमित तौर पर इस्तेमाल करें.’ Chhagan Bhujbal

 

कई मंत्री चपेट में

इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख, राजेंद्र शिंगणे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, सतेज पाटिल और बच्चू कडू संक्रमित पाए गए थे. पिछले साल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत राज्य के 12 से ज्यादा मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. Chhagan Bhujbal

बता दें कि हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,971 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,00,884 हो गई. Chhagan Bhujbal

नागपुर में स्कूल-कॉलेज बंद

उधर कोरोना संक्रमण को देखते हुए नागपुर जिले के लिए प्रशासन ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. प्रशासन ने जिले में स्कूल और कॉलेज सात मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. इतना ही नहीं साप्ताहिक बाजारों को भी सात मार्च तक बंद रखा जाएगा. Chhagan Bhujbal

ताजा गाइडलाइन्स के मुताबिक, नागपुर में मुख्य बाजारों को शनिवार और रविवार बंद रखा जाएगा. बाकी पांच दिन 50 फीसदी की क्षमता में बाजार खुल सकते हैं. वहीं, शादियों के लिए बुक होने वाले मंडप और सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर भी सात मार्च तक पाबंदी लगा दी गई है.

लोगों को कार्यक्रमों पर फैसला लेने के लिए 25 फरवरी तक समय दिया जा रहा और प्रशासन को आदेश दिया गया है कि वो 25 तारीख तक कार्यक्रमों पर लगने वाली जानकारी लोगों को दें.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें