India Vs England: पिछले 8 साल से अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट मैच की मेजबानी का इंतजार कर रहा था. अब वह इंतजार खत्म होने जा रहा है और 24 फरवरी को भारत और इंग्लैंड की टीम मोटेरा के नवनिर्मित स्टेडियम में सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए उतरेंगी. इस दौरान पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. India Vs England
डे-नाइट होने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को पिंक बॉल से खेला जाएगा. यहां की पिच को चेन्नई की तरह स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल बताई जा रही है. India Vs England
यह भी पढ़ें: बांग्ला में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका
स्पिनरों की मददगार पिच
मोटेरा के रिकॉर्ड को देखें तो यहां की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को मदद देने वाली ही रही है. यहां खेले 12 टेस्ट की बात की जाए भारतीय फिरकी गेंदबाजों ने तेज गेंदबाजों के मुकाबले दोगुने विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के स्पिनर्स ने यहां खेले 12 मैचों में 32 की औसत से 123 विकेट लिए हैं. इतना ही नहीं स्पिनर्स ने फेंके 1622 ओवर में से 400 ओवर मेडन डाले हैं. अब तक हमारे 32 स्पिनर्स यहां गेंदबाजी कर चुके हैं. India Vs England
अब भारत तेज गेंदबाजों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने यहां 12 मैच में सिर्फ 59 विकेट ले सके हैं. दो बार पांच और एक बार 10 विकेट लिए हैं. यानी स्पिन गेंदबाजों से विकेट के मामले में विकेट लगभग 50 फीसदी पीछे हैं. औसत लगभग 35 का है. India Vs England
भारत को नहीं हरा सका है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम मोटेरा स्टेडियम में भारत को टेस्ट मैच में नहीं हरा सकी है. दोनों के बीच मैदान पर दो टेस्ट खेले गए हैं. एक मैच टीम इंडिया ने जीता है. एक मैच ड्रॉ रहा है. पिछली बार जब नवंबर 2012 में मोटेरा में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था तब इंग्लैंड की टीम भारत से भिड़ी थी. उस दौरान भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. India Vs England
तब भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की थी. पहली पारी में पांच बल्लेबाजों को आउट करने वाले प्रज्ञान ओझा ने मैच में 9 विकेट झटके थे. वहीं आर अश्विन ने भी चार सफलताएं अर्जित की थीं. उस टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक जड़ा था. अच्छी बात ये है कि उस टेस्ट में खेलने वाले अश्विन और पुजारा भी मौजूदा टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में 1-1 से बराबर चल रही मौजूदा सीरीज में भारत बढ़त ले सकता है.