दीर्घायु व्यास, अहमदाबाद: शादियों (Pilot Marriage) के लिए लोग लंबे समय से तैयारी करते हैं लेकिन अंतिम क्षणों में अगर तैयारियों के हिसाब से चीजें ना हो तो सबकुछ अस्त-व्यस्त हो जाता है. एक ऐसा ही मामला अहमदाबाद से सामने आया है जो भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ा है. अहमदाबाद में एक पायलट कपल की शादी उस समय अधर में लटक गई जब उसे शादी के दिन पता चला कि जिस होटल में उनकी शादी होनी थी, वह टीम इंडिया ठहरी हुई है. Pilot Marriage
दरअसल अहमदाबाद के आश्रम रोड पर स्थित होटल हयात में इंडिगो के दो पायलटों की शादी सुनिश्चित थी और इसको लेकर उन्होंने बहुत पहले बुकिंग भी करा ली थी लेकिन होटल ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें किसी और होटल में जाने की सलाह दी. Pilot Marriage
यह भी पढ़ें: 8 साल बाद मोटेरा में होगी टेस्ट क्रिकेट की वापसी, स्पिनरों का रहेगा बोल-बाला!
इस समय टीम इंडिया अहमदाबाद के हयात होटल में ठहरी हुई है. उसे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मोटेरा स्टेडियम में खेलना है. क्रिकेटरों के लिए अहमदाबाद आश्रम रोड पर हयात होटल की कुछ मंजिलें जीसीए द्वारा बुक कराई गई थीं. Pilot Marriage
उसी होटल में इंडिगो के दो पायलटों की शादी 21 फरवरी को होनी थी. दोनों परिवारों ने 200 मेहमानों को सरकारी नियमों के अनुसार मास्क, सैनिटाइज़र, सामाजिक दूरियों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन 20 फरवरी को जिस दिन क्रिकेटर्स होटल में रुकने के लिए आए थे, उस दिन पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम रद्द करने या बदलने के लिए कहा. लेकिन यह सुनकर परिवार सन्न रह गया. Pilot Marriage
पुलिस ने कराई व्यवस्था
इसके बाद वर और वधु पक्ष वालों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेंद्र असारी से मुलाकात की जिन्होंन गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और दो इंडिगो कैप्टनों की शादी की व्यवस्था कराई. उन्होंने वर और वधु के मेहमानों के लिए होटल में व्यवस्था कराई और खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त पुलिस प्रदान की. Pilot Marriage
पहले कराई थी बुकिंग
होटल हयात में वर और वधु के परिवार वालों ने क्रिकेटरों के लिए बुकिंग से पहले अपने लिए बुकिंग कराई थी, लेकिन होटल ने क्रिकेट संघ को इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी थी. क्रिकेटरों की बुकिंग के बारे में भी परिवार को जानकारी नहीं दी गई थी. इसके बाद जब ये निर्धारित तिथि पर शादी के लिए पहुंचे तो उन्हें सुरक्षा का हवाला देकर शादी को टालने या किसी और होटल में जाने की सलाह दी गई. हालांकि महिला पायलट की गुहार के बाद दोनों पायलट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों इंडिगो के लिए काम करते हैं. Pilot Marriage