Gujarat Exclusive > गुजरात > भरुच के कैमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 24 लोग घायल

भरुच के कैमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग, 24 लोग घायल

0
429

भरूच: गुजरात के भरूच जिले में एक बड़े धमाका की जानकारी सामने आ रही है. यूपीएल -5 कंपनी के प्लांट में अचानक धमाका हुआ, जो झगड़िया में कैमिकल बनाती है.

धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज 10 किमी दूर तक सुनाई दी. फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगने वाली आग की घटना में 24 लोग घायल हो गए है. Explosion in Bharuch’s chemical factory

कैमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग Explosion in Bharuch’s chemical factory

केमिकल कंपनी में ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक गए. प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ धुआं देखा जा सकता था.

UPL-5 एक रासायनिक निर्माण कंपनी है. विस्फोट की वजह से आसपास की कंपनियों और आसपास के गांवों में खिड़कियां तोड़ दीं. Explosion in Bharuch’s chemical factory

हादसे में 24 लोग घायल

हादसे की जानकारी मिलने के बाद औद्योगिक सुरक्षा और स्वास्थ्य विभाग और पुलिस सहित सरकारी एजेंसियां ​​घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही हैं. Explosion in Bharuch’s chemical factory

लेकिन अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है कि आग किस वजह से लगी थी. घटना में घायल हुए 24 लोगों को इलाज के लिए अंकलेश्वर और वडोदरा के निजी अस्पतालों में भेज दिया गया है.

हादसे के ठीक बाद दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिशें कर रही है. इस हादसे में फिलहाल किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है.

आग पर काबू पाए जाने के बाद फैक्ट्री में सर्च ऑपरेशन के बाद ही जान-माल के नुकसान का पूरा ब्यौरा दिया जा सकेगा. Explosion in Bharuch’s chemical factory

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-counting-update/