Gujarat Municipal Polls Result: गुजरात के 6 नगर निगम चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने सभी जगह भारी बहुमत से जीत दर्ज की. इस जीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस जीत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. Gujarat Municipal Polls Result
पीएम मोदी ने लिखा, गुजरात आपका धन्यवाद, राज्य भर में नगर पालिका चुनावों के परिणाम स्पष्ट रूप से लोगों में विकास और सुशासन की राजनीति के प्रति अटूट विश्वास दिखाते हैं. बीजेपी पर फिर से भरोसा करने के लिए राज्य की जनता का आभारी हूं. सौभाग्यशाली हूं कि हमेशा गुजरात की सेवा करने का मौका मिला. Gujarat Municipal Polls Result
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में ओवैसी की पार्टी का शानदार प्रदर्शन, अब तक 8 सीटों पर कब्जा
I would like to appreciate the efforts of each and every Karyakarta of @BJP4Gujarat, who reached out to people and elaborated on our Party’s vision for the state. The Gujarat government’s pro-people policies have positively impacted the entire state.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2021
एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, आज की जीत पूरे गुजरात में बहुत खास है. ऐसी पार्टी जो राज्य में दो दशकों से अधिक समय से सेवा कर रही है, उसके लिए यह एक अभूतपूर्व जीत है. समाज के सभी वर्गों खासकर भाजपा के प्रति गुजरात के युवाओं का व्यापक समर्थन देखना खुशी की बात है. Gujarat Municipal Polls Result
गृहमंत्री का गुजराती में ट्वीट
મહાનગરોની સ્થાનિક સ્વરાજય ચૂંટણીમાં ભાજપના વિકાસ અને પ્રગતિના પ્રતીક ઉપર ફરીથી વિશ્વાસ કરવા બદલ હું ગુજરાતની જનતાને હૃદયપૂર્વક અભિનંદન આપું છું. આ ભવ્ય વિજય માટે શ્રી @CRPaatil, મુખ્યમંત્રી શ્રી @vijayrupanibjp, શ્રી @Nitinbhai_Patel,અને તમામ ઉર્જાવાન કાર્યકરો ને ખૂબ ખૂબ અભિનંદન.
— Amit Shah (@AmitShah) February 23, 2021
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजराती में किए ट्वीट करके कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे गुजरात निकाय चुनावों में बीजेपी पर फिर से भरोसा करने के लिए राज्य के लोगों को दिल से बधाई देते हैं. गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों के विकास के लिए लगातार काम रही है. ये जीत बीजेपी की नीति पर लोगों के विश्वास का प्रतीक है. Gujarat Municipal Polls Result