Gujarat Exclusive > गुजरात > सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम को दिया मोदी का नाम, मिटा दी गई लौह पुरुष की छाप

सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम को दिया मोदी का नाम, मिटा दी गई लौह पुरुष की छाप

0
834

अहमदाबाद: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से बनने वाला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से अब उनके नाम को हटा दिया गया है. Sardar Patel Stadium renamed

स्टेडियम का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल मोटेरा स्टेडियम से बदलकर अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है.

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा.

1982 में सरदार पटेल के नाम से हुआ था उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्टेडियम का उद्घाटन कर अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान सरदार पटेल के नाम भूला दिया गया था. Sardar Patel Stadium renamed

जिसे पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक बार फिर से जिवित किया है. लेकिन 1982 में मोटेरा के नाम पर स्थापित और 2016 में सरदार पटेल के नाम पर नए स्टेडियम बनाने का वादा किया गया था.

2020 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगमन के समय भी सरदार पटेल स्टेडियम में ही नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

लेकिन अब इस स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है.

बिना किसी पूर्व घोषणा के नाम को बदल दिया गया Sardar Patel Stadium renamed

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज जब क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया, तो उसकी तख्ती पर नाम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम लिखा था. Sardar Patel Stadium renamed

हैरानी की बात है कि सरदार पटेल स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर होने वाले प्रोग्राम में नामकरण का कहीं भी कोई उल्लेख नहीं किया गया था.

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने देश और राज्यों में सत्ता हासिल करने के लिए सरदार पटेल के नाम राजनीतिक इस्तेमाल किया.

लेकिन अब उनके नाम के स्टेडियम का नाम बदल दिया गया.

पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का स्टेडियम एक हिस्सा: अमित शाह

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है.

आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है.

इस स्पोर्ट्स कंपलेक्स में विश्व स्तरीय सभी खेलों की व्यवस्था होगी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम सरदार पटेल स्पोर्ट एन्क्लेव का एक हिस्सा होगा. Sardar Patel Stadium renamed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-patidar-stronghold-wiped-out/