Gujarat Exclusive > गुजरात > कांग्रेस मुक्त हुई सूरत मनपा, संजय राउत ने कहा कांग्रेस का पतन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं

कांग्रेस मुक्त हुई सूरत मनपा, संजय राउत ने कहा कांग्रेस का पतन लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं

0
445

मुंबई / सूरत: गुजरात की 6 नगर निगमों के चुनावी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट निगमों में फिर से वापसी की है. Sanjay Raut Gujarat Congress debacle

इतना ही नहीं गुजरात में पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को सूरत और AIMIM को अहमदाबाद में कामयाबी हासिल हुई है.

लेकिन राज्य की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि सूरत नगर निगम कांग्रेस से मुक्त हो गई है.

कांग्रेस का पतन लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं Sanjay Raut Gujarat Congress debacle

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुजरात नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की शर्मनाक हार पर प्रतिक्रिया दी है. राउत ने कहा, “सूरत में AAP को चुन गया तो अब कांग्रेस को सोचना पड़ेगा और हम सबको भी सोचना पड़ेगा. कांग्रेस जैसी पार्टी को गुजरात और अन्य राज्यों ने नकारा है, कांग्रेस का इस तरह से पतन होना लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.”

कांग्रेस नेताओं को चिंतन करने की आवश्यकता Sanjay Raut Gujarat Congress debacle

इतना नहीं राउत ने कहा कि कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी को गुजरात और अन्य राज्यों के लोगों ने खारिज कर रहे हैं. कांग्रेस का ऐसा पतन लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस नेताओं को चिंतन करने की आवश्यकता है. Sanjay Raut Gujarat Congress debacle

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद संजय राउत लगातार भाजपा को आड़े हाथों लेते रहे हैं.

हालांकि, भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस को मिलने वाली करारी हार पर वह चिंता व्यक्त कर चुके हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी लगातार पार्टी में व्यापक पैमाने पर बदलाव करने की मांग कर चुके हैं.

कुछ माह पहले कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में परिवर्तन और अध्यक्ष को चुनाव के जरिए चुनने की मांग किया था. Sanjay Raut Gujarat Congress debacle

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-agitated-over-renaming-stadium/