Narendra Modi Stadium: आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के साथ एक नई बहस की शुरुआत हुई. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया. इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है. Narendra Modi Stadium
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में बीसीसीआई के सचिव जय शाह का जिक्र करते हुए लिखा, ”सच कितनी खूबसूरती से खुद को प्रकट करता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम. जय शाह की अध्यक्षता में अडानी एंड और रिलायंस एंड.” उन्होंने अपने ट्वीट में #HumDoHumareDo (हम दो हमारे दो) का इस्तेमाल किया.
Beautiful how the truth reveals itself.
Narendra Modi stadium
– Adani end
– Reliance endWith Jay Shah presiding.#HumDoHumareDo
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2021
यह भी पढ़ें: सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम को दिया मोदी का नाम, मिटा दी गई लौह पुरुष की छाप
नरेंद्र मोदी मोदी स्टेडियम में रिलायंस और अडानी एंड नाम के दो छोर बनाए गए हैं. इसको लेकर ट्विटर पर भी लगातार बहस चल रही है. राहुल गांधी पहले भी हम दो हमारे दो का इस्तेमाल कई बार कर चुके हैं. Narendra Modi Stadium
राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन
बता दें कि आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम का उद्घाटन किया है. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रिजीजू समेत कई अन्य हस्तियां मौजूद रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच आज स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस स्टेडियम में एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने क्षमता है. फिलहाल स्टेडियम में कोरोना दिशानिर्देशों के कारण 50 फीसदी दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की इजाजत मिली है. Narendra Modi Stadium
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से डे-नाइट के रूप में खेली जा रही है. इसके बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथा टेस्ट भी इसी मैदान पर खेलेगी. इसके बाद पांच टी-20 मैचों की सीरीज भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी आयोजित की जाएगी. Narendra Modi Stadium