Mumbai Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार एकबार फिर घातक हो रही है. बुधवार को राज्य में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल देखने को मिली जिसमें मुंबई के मामलों ने टेंशन बढ़ा दी. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी 119 दिन बाद 1 हजार से अधिक कोरोना मामले पाए गए हैं. Mumbai Covid-19 Update
मुंबई में बुधवार के दिन 1167 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा कोरोना के कारण मुंबई में चार लोगों की मौत हो गई. Mumbai Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: जिग्नेश मेवाणी बोले- कांकरिया चिड़ियाघर का नाम बदलकर रख देना चाहिए नरेंद्र जू
उधर महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,807 नए मामले मिले हैं. इस दौरान कोरोना के कारण 80 मौत दर्ज की गईं हैं. महाराष्ट्र में पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक मामले पाए गए हैं. 18 अक्टूबर के दिन महाराष्ट्र में 9060 कोरोना मामले पाए गए थे. इसके अलावा मुंबई स्थित एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में भी बुधवार के दिन दो अंकों में नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं. Mumbai Covid-19 Update
उधर महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने मंत्रालय में काम करने वाले विभागों के लिए एक पत्र जारी किया है. कोरोना के मद्देनजर संबंधित विभाग के सचिवों को कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में फैसला लेने के लिए कहा गया है और विकल्प सुझाए गए हैं कि कि मंत्रालय में भीड़ कम करने के लिए कर्मचारियों को अल्टरनेट दिन बुलाएं, या हफ्ते में 3 दिन बुलाएं या एक-एक हफ्ते की शिफ्ट में बुलाएं. Mumbai Covid-19 Update
बंगाल ने बदली गाइडलाइंस
उधर देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल ने अपनी गाइडलाइंस में बदलाव किए हैं. बंगाल में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. ये आदेश 27 फरवरी की दोपहर 12 बजे से लागू जो जाएगा. Mumbai Covid-19 Update