Gujarat Exclusive > राजनीति > नाथूराम गोडसे की पूजा करने वाला कांग्रेस में शामिल, विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई

नाथूराम गोडसे की पूजा करने वाला कांग्रेस में शामिल, विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई

0
623

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा नाथूराम गोडसे की पूजा करने वाले हिन्दू महासभा के नेता को कांग्रेस में शामिल किया गया है. Babulal Chaurasia joins Congress controversy

मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में बाबूलाल चौरसिया कांग्रेस में शामिल हुए. इस बात की आधिकारिक जानकारी मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से दी गई.

गोडसे भक्त कांग्रेस में हुआ शामिल Babulal Chaurasia joins Congress controversy

मध्य प्रदेश ने एक तस्वीर साझा कर ट्वीट में लिखा” हिन्दू महासभा के नेता कांग्रेस में शामिल ग्वालियर के वार्ड 44 के पार्षद एवं हिन्दू महासभा के नेता श्री बाबूलाल चौरसिया आज प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए. श्री चौरसिया जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत है.” Babulal Chaurasia joins Congress controversy

विवाद बढ़ने के बाद दी सफाई

ग्वालियर नगर निगम में वार्ड नंबर 44 के पार्षद एवं हिन्दू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया विवाद बढ़ने के बाद सफाई देते हुए कहा कि Babulal Chaurasia joins Congress controversy

“मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. हिन्दू महासभा ने मुझे अंधेरे में रखकर गोडसे की पूजा कराई थी. पिछले 2-3 साल से मैं इनके इस तरह के कार्यक्रम से दूरी बनाकर चल रहा था.

मेरे मन में हिन्दू महासभा की विचारधारा समाहित नहीं हो सकी.”

कांग्रेस आलाकमान ने जारी किया बयान Babulal Chaurasia joins Congress controversy

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में आज बाबूलाल चौरसिया को कांग्रेस में शामिल किया गया. Babulal Chaurasia joins Congress controversy

लेकिन जब इस बात की जानकारी सामने आई कि चौरसिया जिस वार्ड से पार्षद हैं वहां देश का इकलौता नाथूराम गोडसे का मंदिर है. इतना ही नहीं चौरसिया कई बार मंदिर में जाकर गोडसे की पूजा कर चुके हैं.

तब कांग्रेस आलाकमान ने बयान जारी करते हुए कहा कि गोडसे की पूजा करने वालों को कांग्रेस में शामिल नहीं करवाना चाहिए. हम इसके सख्त खिलाफ हैं.

उनकी(कमलनाथ) जानकारी में सारी चीजें नहीं होंगी इसलिए उन्होंने पार्टी में शामिल करा दिया. इसका विरोध किया जाएगा. Babulal Chaurasia joins Congress controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-lokho-sonar-bangla-launched/