India Pakistan: काफी समय बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम तोड़ा जा रहा है. हालांकि एकबार फिर दोनों देशों के रिश्त सुधारने की कोशिश हुई है. भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के बीच बुधवार को हॉटलाइन पर बातचीत हुई है. इस बातचीत में दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सहमति बनी है. India Pakistan
बातचीत में भारत और पाकिस्तान के बीच सभी समझौतों का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर भी हामी भरी गई. इसमें 2003 के सीजफायर समझौते को नए सिरे से लागू करने पर सहमति बन गई है. India Pakistan
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया और OTT पर कुछ भी डालने को लेकर सरकार सख्त, जारी किए नए दिशा-निर्देश
दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में स्वतंत्र, स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मौजूदा परिस्थिति की समीक्षा की. दोनों पक्षों ने 24 और 25 फरवरी की मध्य रात्रि से सीजफायर की शर्तों का और कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई है. India Pakistan
रक्षा मंत्रालय ने संसद में दी थी जानकारी
रक्षा मंत्रालय ने साझा बयान जारी करते हुए कहा, “सीमाओं के साथ पारस्परिक रूप से लाभप्रद और स्थायी शांति प्राप्त करने के हित में, दोनों DGMO एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों और चिंताओं को संबोधित करने के लिए सहमत हुए, जिसमें शांति बहाली और हिंसा की रोकथाम शामिल है. दोनों पक्षों ने सभी समझौतों, समझ और नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम की स्थिति का कड़ाई से पालन करने के लिए 24/25 फरवरी 2021 की मध्यरात्रि से नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों में गोलीबारी न करने पर आपसी सहमति जताई है. India Pakistan
पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बताया था कि इस साल 28 जनवरी तक संघर्ष विराम के उल्लंघन की कुल 299 घटनाएं हुई हैं जबकि पिछले साल 5,133 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ था. इसके चलते नियंत्रण रेखा (Line of Control, LoC) के करीब रहने वाले लोगों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ता है. India Pakistan