Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाया गया, निलंबित रहेगी विधानसभा

पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाया गया, निलंबित रहेगी विधानसभा

0
262

President Rule in Puducherry: पुडुचेरी में कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार गिरने के बाद आज से राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है. बुधवार को पुदुच्‍चेरी में राष्‍ट्रपति शासन की सिफारिश की थी. President Rule in Puducherry

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना में कहा गया कि केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की प्रशासक से 22 फरवरी को मिली रिपोर्ट के बाद यह फैसला किया गया इसमें कहा गया कि रिपोर्ट पर विचार करने और उनसे मिली अन्य सूचनाओं के बाद राष्ट्रपति इस बात को लेकर संतुष्ट थे कि ऐसी स्थिति बन गई है जब केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश सरकार अधिनियम 1963 (1963 का 20) के प्रावधानों के मुताबिक नहीं चलाया जा सकता. President Rule in Puducherry

यह भी पढ़ें: किसी स्टेडियम का नाम नेहरू या पटेल के नाम पर रखने के खिलाफ थे पूर्व प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश की सरकार अधिनियम, 1963 (1963 का 20) के विभिन्न प्रावधानों को भी निलंबित कर दिया, इस तरह पुडुचेरी में केंद्रीय शासन लागू हो गया. अधिसूचना में यह भी कहा गया कि केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा निलंबित अवस्था में रहेगी. President Rule in Puducherry

नारायणसामी की सरकार ने खोया था बहुमत

बता दें कि पुडुचेरी में नारायणसामी की कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया है. वहां सोमवार को विश्वास मत परीक्षण होना था लेकिन मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रविवार को भी दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वी नारायणसामी के पास बस 11 विधायकों का साथ रह गया था, बल्कि विपक्षी दलों के पास कुल 14 विधायक थे. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किए जाने के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर तमिलसाई सुंदरराजन की ओर से राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की गई थी. इसके बाद सोमवार को सीएम नारायणसामी ने इस्‍तीफा दे दिया था. President Rule in Puducherry

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें