Arvind Kejriwal: गुजरात के निकाय चुनावों में सूरत नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. इसको लेकर पार्टी में खुशी का माहौल है. इस खुशी के माहौल को दोगुना करने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंच चुके हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल आज सूरत में रोड शो करने वाले हैं. केजरीवाल सूरत पहुंच चुके हैं. Arvind Kejriwal
Delhi CM @ArvindKejriwal arrives at Surat airport.#GujaratMaKejriwal pic.twitter.com/mHTAE8HYgf
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2021
एयरपोर्ट पर सीएम केजरीवाल के स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. उनका कहना है कि अब लोगों के सामने नए विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी उभरकर आई है. अरविंद केजरीवाल एयरपोर्ट से सर्किट हाउस चले गए हैं. केजरीवाल ने वहां पर चुने गए नए पार्टी के पार्षदों और वालेंटियर्स से मुलाकात की. Arvind Kejriwal
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद का स्थापना दिवस आज, शहर का नाम बदलकर कर्णावती रखने पर चर्चा
जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में भाषण के बाद दोपहर 3:30 बजे मानगढ़ चौक से आप का रोड शो शुरू होगा जो शाम 5:00 बजे तक तक्षिला कॉम्प्लेक्स, वारछा रोड तक चलेगा. यह रोड शो 7 किलोमीटर लंबा होगा. रोड शो के अंत में अरविंद केजरीवाल का भाषण होगा. Arvind Kejriwal
सूरत में जीती 27 सीटें
बता दें कि सूरत में ‘आप’ ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं. आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है. Arvind Kejriwal
जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी. मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है.’’ Arvind Kejriwal