CM Kejriwal: गुजरात के सूरत जिले के नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सूरत दौरे पर पहुंचे. सीएम अरविंद केजरीवाल आज सूरत में रोड शो करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले उन्होंने सूरत में आप की जीत के कारणों से पर्दा उठाया. CM Kejriwal
शुक्रवार को सूरत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वहां पर नए पार्षदों से मुलाकात की. ‘आप’ के पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सूरत में उनकी पार्टी इसलिए जीती क्योंकि अब उनसे आंखें मिलाने वाली कोई पार्टी आई है. CM Kejriwal
कई बार जीतने के बाद थोड़ा सा घमंड आ जाता है, ये मत होने देना।
किसी का भी अपमान मत करना, 24 घंटे सिर्फ जनता की सेवा में लगे रहना।- राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal #GujaratMaKejriwal pic.twitter.com/dMz2EJxOsr
— AAP (@AamAadmiParty) February 26, 2021
यह भी पढ़ें: सूरत दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, शाम में करेंगे 7 किलोमीटर लंबा रोड शो
अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि दोनों ही पार्टियां डरी हुई और बेचैन हैं. निगम पार्षदों से दिल्ली के सीएम ने आगे कहा,
“हमें इस बात को समझना पड़ेगा कि वे आप लोगों से या फिर आम आदमी पार्टी से नहीं डरे हैं. ये उन लोगों से डरे हैं जिन्होंने आप के लिए वोट किया है.”
उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा,
”क्यों बीजेपी पिछले 25 साल से राज्य में राज कर रही है? ऐसा नहीं है कि वह बहुत अच्छा कर रही है. कई सारे मुद्दे हैं. राज्य में कई पार्टियां आई लेकिन सिर्फ एक दल सत्ता में यहां पर है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अन्य पार्टियों को नियंत्रण में ले रखा है. उन्हें कोई कुछ भी कहने वाला नहीं है. वे जो भी चाहते हैं वो कर रहे हैं. पहली बार कोई आया है जो उनसे आंख मिला पा रहा है. लोगों ने आपको सम्मान दिया है.”
सूरत में जीती 27 सीटें
बता दें कि सूरत में ‘आप’ ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं. आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली है. तब जीत पर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में बीजेपी के किले में सेंध लगा दी. मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है. CM Kejriwal CM Kejriwal